SJVN को मिला मिजोरम का ₹13,000 करोड़ का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, क्या शेयर में इन्वेस्ट कर आपको भी मिलेगा फायदा

SJVN बनाएगा मिजोरम में नया पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट जिसकी कीमत होगी ₹13,000 करोड़

भारत में एनर्जी की कंसम्पशन में लगातार ग्रोथ हो रही है इसलिए देश इस डिमांड को पूरा करने और कार्बन एमिशन को कम करने के लिए अपने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन का एक्सपेंशन कर रहा है। भारत का गोल 2030 तक 500 गीगावाट की ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी हासिल करना है। कुछ सालों में कई ऑर्डर हासिल करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) जैसी कंपनियों से इस टारगेट को अछिये करने में काफी एहम रोल निभाने की उम्मीद है।

SJVN के बारे में जानें

SJVN हाइड्रोइलेक्ट्रिक, विंड और सोलर प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्शन में शामिल है। कंपनी थर्मल पावर, हाइड्रोपावर, विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन, कंसल्टेंसी और एनर्जी बिज़नेस सहित कई सेक्टर में काम करती है। SJVN के पास महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खिनवेरे और कोंभालने गाँवों में 47.6 मेगावाट की विंड प्रोजेक्ट है और गुजरात के सुरेंद्रनगर के सदला गाँव में 50 मेगावाट की एक और विंड प्रोजेक्ट है। ₹55,426 करोड़ मार्किट कैप के साथ कंपनी का स्टॉक प्राइस ₹141 है और इसकी 52-वीक की रेंज ₹52.7 – ₹170 के बीच है।

SJVN ने मिजोरम में ₹13,000 करोड़ की पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त किया

SJVN को मिला मिजोरम का ₹13,000 करोड़ का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Balkan Green Energy

SJVN ने हाल ही में अनाउंस किया है कि उसे मिजोरम सरकार द्वारा तुईपुई नदी की एक सहायक नदी, दार्जो नाला पर एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट डेवेलप करने के लिए एक प्रोजेक्ट ऑफर की गई है। इस प्रोजेक्ट की प्रोडक्शन कैपेसिटी 2,400 मेगावाट होगी और कंस्ट्रक्शन इंटरेस्ट और पावर ट्रांसमिशन सहित टोटल कॉस्ट ₹13,947.50 करोड़ होगी। यह प्रोजेक्ट ऑन-स्ट्रीम क्लोज्ड-लूप पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के रूप में डिज़ाइन किया जायेगा और SJVN का मन्ना है कि यह 72 महीनों (छह साल) के अंदर पूरा हो जाएगा। अगले तीन महीनों के अंदर SJVN और मिजोरम सरकार के बीच एक ऑफिसियल एग्रीमेंट पर साइन होने की उम्मीद है।

SJVN 2025 में नेपाल प्रोजेक्ट भी शुरू करेगा

SJVN हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के ऑपरेशन में माहिर है और हाल ही में इसने इंटरनेशनल ऑर्डर भी प्राप्त किए हैं। कंपनी ने अनाउंस किया है कि वह 2025 तक नेपाल में 900 मेगावाट की अरुण-3 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से पावर जनरेशन शुरू कर देगी। प्रोजेक्ट का 74% से ज्यादा कंस्ट्रक्शन पहले ही पूरा हो चुका है और पूरा होने के बाद यह हर साल 3,924 मिलियन यूनिट पावर पैदा करेगा।

मार्च क्वार्टर में कंपनी का परफॉरमेंस

फाइनेंसियल इयर 2024 की रिपोर्ट में SJVN ने रिवील किया कि मार्च क्वार्टर के लिए उसका रेवेन्यू घटकर ₹482.91 करोड़ रह गया जो पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹503.77 करोड़ था – जो कि सालाना 4.14% का डिक्लाइन है। इसी तरह नेट प्रॉफिट ₹147.96 करोड़ से घटकर ₹74.25 करोड़ रह गया जो कि 49.82% के डिक्लाइन को दर्शाता है।

यह भी देखिए: Reliance Power के कमबैक से इसका स्टॉक प्राइस हुआ सर्ज, जानिए पूरी डिटेल

2 thoughts on “SJVN को मिला मिजोरम का ₹13,000 करोड़ का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, क्या शेयर में इन्वेस्ट कर आपको भी मिलेगा फायदा”

Leave a Comment