सोलर A/C के साथ पाएं भारी बिजली के बिलों से मुक्ति, जानिए इनके फीचर और कीमत की पूरी जानकारी
भारत में आज ग्रीन एनर्जी और नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर बड़ी बड़ी कंपनी अपनी नई टेक्नोलॉजी ला रही हैं जिनके साथ आपके बिजली की बिल की राहत भी मिलती है व साथ में पर्यावरण को भी फायदा मिलता है। ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में आज भारत सरकार बढ़िया बढ़िया सब्सिडी प्लान से आपको एक बढ़िया छूट देती है जिसके बाद आपके सोलर के उपकरण काफी किफायती कीमत पर लगते हैं व एक बढ़िया मुनाफा मिलता है। आज देश में सोलर पैनल लगवाना काफी किफायती हो चूका है व सोलर A/C जैसे उपकरण आपको एक अच्छा मुनाफा देते हैं। जैसे जैसे गर्मी का मौसम जा रहा है व सर्दियाँ आ रही हैं सोलर A/C जैसे उपकरण में बढ़िया छूट आ रही है।
अब आपको काफी महंगे सोलर A/C को काफी किफायती कीमत पर लगवा सकते हैं। अभी एक लाख रुपए तक के A/C पर आपको बढ़िया छूट मिल रही है जिसके बाद आप इन्हे केवल ₹42,000 रुपए की कीमत के आस पास लगवा सकते हैं। कुछ लोग अपने घरों में A/C मौसम जाने के बाद लगवाते हैं जो की एक बढ़िया फैसला भी हो सकता है क्यूंकि इस समय पर A/C की कीमतों में आपको काफी छूट देखने को मिल जाती है। सोलर से चलने वाले A/C को लगा कर आप अपनी भारी बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं व इन्हे अब एक किफायती कीमत पर लगवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 2 टन के एसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको काफी किफायती कीमत पर मिलेगा।
दो टन का सोलर ऐसी मिलेगा काफी बढ़िया कीमत पर
आप अपने घर पर गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर लगवा सकते हैं जो आपको एक बढ़िया आनंद देगा। सोलर एयर कंडीशनर आपके बिजली के बिल को कम जरूर करता है लेकिन एक साधारण एयर कंडीशनर के मुकाबले सोलर वाले की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। इस एयर कंडीशनर को लगवा कर आप लम्बे समय पर काफी बचत कर सकते हैं। अगर आप अपने घर पर एक टन का एयर कंडीशनर लगवाते हैं तो अब आपको ये केवल ₹42,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा। इस एयर कंडीशनर के साथ आप अपने छोटे कमरे व ऑफिस जिसका साइज लगभग 10×10 है, वहां लगा सकते हैं जहाँ ये एक बढ़िया परफॉरमेंस देगा।
अगर आपको एक बड़े कमरे या ऑफिस के लिए एयर कंडीशनर चाइये तो आप 2 टन के AC के साथ जा सकते हैं जो अभी आपको मात्र ₹77,600 रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा। इस एयर कंडीशनर में आपको मिलती है एक सोलर प्लेट, सोलर इन्वर्टर, व इंडोर व आउट-दूर AC यूनिट। ये पूरा सिस्टम पहल धुप की किरणों से सोलर इन्वर्टर को चार्ज करेगा व बाद में आपके एयर कंडीशनर पर पावर की सप्लाई करेगा। इस एयर कंडीशनर के साथ आपके घर की बिजली की सप्लाई भी जुडी होती है ताकि जब आपके इन्वर्टर में पावर न हो तो ये आपको सप्लाई वाली बिजली के थंडर देगा। एक सोलर एयर कंडीशनर 7 से 8 घंटों तक चल सकता है केवल सोलर की पावर के साथ।
जानिए किन कंपनियों के सोलर एयर कंडीशनर रहेंगे आपके लिए सबसे बढ़िया
अभी मार्किट में काफी साड़ी ब्रांड उपलब्ध हैं जो सोलर एयर कंडीशनर बनाती हैं। अगर आपको एक बढ़िया क्वालिटी और लम्बे समय तक चलने वाला AC चाइये तो आप Nexus, Luminous, Loom Solar व Exalta के सोलर एयर कंडीशनर के साथ जा सकते हैं। हमने इन AC को टेस्ट नहीं किया हैं लेकिन कुछ रिव्यु को देखने व एक्सपर्ट लोगों से बात करने पर हमे पता चला की ये तीन ब्रांड आपको काफी बढ़िया क्वालिटी व अच्छी पावर वाले सोलर एयर कंडीशनर दे सकते हैं। आप इन्हे इन कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं व अभी का समय आपको एक बढ़िया छूट भी दिलवा सकता हैं।
यह भी देखिए: अब आधी से भी कम कीमत पर लगाएं 3kW का सोलर सिस्टम, जानें पूरी कीमत सब्सिडी के साथ