जानिए AC चलने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी? जरुरी जानकारी

एक सोलर AC कैसे काम करता है और इसे चलाने के लिए आपको कितने सोलर पैनल लगाने होंगे ? जानें

बढ़ते टेम्प्रेचर और बिजली के कंसम्पशन के साथ बिजली के बिलों में भी तेज़ी देखने को मिल रही है। इन खर्चों को कम करने के लिए कई लोग रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स की ओर रुख कर सकते हैं। अब आप भी अपने घर पर एयर कंडीशनिंग के आराम का आनंद लेते हुए बिजली की कॉस्ट में भी रिडक्शन कर सकते हैं सोलर पैनल का उपयोग करके। बाजार में सोलर AC की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

ये AC सोलर एनर्जी का उपयोग करके काम करते हैं जिससे ट्रेडिशनल बिजली की आवश्यकता ख़तम हो जाती है। यह एयर कंडीशनर ठंडी हवा प्रोवाइड करते हैं और बिजली के बिल को काफी कम करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी सोलर एयर कंडीशनर लगा सकते हैं और उसे सोलर एनर्जी पर चला कर अपने बिजली के बिलों में काफी बचत्त कर सकते हैं।

सोलर AC क्या होते है?

सोलर AC एक टीपे का एयर कंडीशनर है जो सोलर एनर्जी पर ऑपरेट होता है। सोलर एयर कंडीशनर यह ग्रिड से जुड़े AC यूनिट की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट होते है और पर्यावरण के लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में उभर के आते है जिससे कोई नुकसान नहीं होता है। यह ऑपरेट होने के लिए इलेक्ट्रिकल ग्रिड, सोलर एनर्जी और सोलर बैटरी का उपयोग करते है। आज बाजार में कई ब्रांड अब सोलर AC प्रोवाइड करते हैं जिससे आपको चुनने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं।

सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल ज़रूरी हैं। वे सनलाइट को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलते हैं जिसका इस्तेमाल घरों, बिज़नेस को बिजली देने या बिजली ग्रिड में फीड करने के लिए किया जा सकता है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर किया जा सकता है जिससे आप घर पर आसानी से AC चला सकते हैं।

सोलर AC लगाने की क्या कीमत आती है?

एक सोलर AC चलाने के लिए आपको कितने सोलर पैनल की ज़रुरत होगी? जानें
Source: Haier Appliance

सोलर AC की कॉस्ट इसकी कैपेसिटी पर निर्भर करती है जिसे टन में मापा जाता है। AC की कैपेसिटी, ब्रांड और रेटिंग के आधार पर कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। उदाहरण के लिए नेक्स सनकूल 1XAI स्प्लिट AC 5-स्टार एनर्जी रेटिंग वाला सोलर एयर कंडीशनर है। इसके लिए लगभग 855 वाट पावर और न्यूनतम 200 वाट की आवश्यकता होती है। यह 100 से 150 वर्ग फीट के कमरे को आराम से ठंडा कर सकता है। इस मॉडल की कीमत बाजार में लगभग ₹35,718 है।

दूसरा मॉडल है नेक्स सनकूल 2XAI 2 टन स्प्लिट AC जो वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे स्मार्टफोन के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एडवांस फीचर्स शामिल हैं और इसकी कीमत ₹41,812 है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगा बनाती है।

सोलर पैनल के साथ सोलर AC चलाएँ

सोलर AC चलाने के लिए आवश्यक सोलर पैनल की संख्या AC की कैपेसिटी पर निर्भर करती है। 1-टन सोलर एसी के लिए आपको 1.5 किलोवाट के सोलर पैनल की ज़रुरत होगी। 1.5-टन सोलर एसी के लिए आपको 2.5 kW के सोलर पैनल की नीड होगी। 2-टन सोलर एसी के लिए आपको 3kW या उससे ज्यादा सोलर पैनल की नीड होती है।

यह भी देखिए: Tata Power का सोलर अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, अब है आपके बजट में

1 thought on “जानिए AC चलने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी? जरुरी जानकारी”

Leave a comment