अब EMI पर लगाएं सोलर प्लांट
अगर आप भी एक सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं और मुफ्त बिजली पैदा करना चाहते हैं तो अब आप ऐसा कर सकते हैं। नई पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब आप आसानी से अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगा सकते हैं और मुफ्त बिजली जनरेट कर पाते हैं। इस योजना के जरिए आप बैंक से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं जिसके लिए आप आसान इन्सटॉलमेंट में किया जा सकता है। इंटरेस्ट केवल सब्सिडी लागू होने के बाद बचे हुए अमाउंट पर ही लगेगा। पहले लोगों को योजना का लाभ उठाने के लिए पूरा अमाउंट देगा पड़ता था जिससे जिससे कई लोग इसमें पार्टिसिपेट नहीं करते थे।
सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
अब आप इन्सटॉलमेंट में पेमेंट करके आप अपने घरों में आसानी से सोलर प्लांट लगा सकते हैं और मुफ्त बिजली पैदा करके लाभ उठा सकते हैं। अब बैंक 2 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए लोन की फैसिलिटी भी ऑफर करता है जिसे केवल 7% की इंटरेस्ट रेट पर लिया जा सकता है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹60,000 तक हो सकती है। अगर आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको 70% सब्सिडी मिलती है। केंद्र सरकार ₹60,000 और राज्य सरकार ₹30,000 सब्सिडी प्रोवाइड करती है। इसके बाद आपको चार साल तक हर महीने ₹1,000 की EMI देनी होगी।
3 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 60% तक की सब्सिडी मिलती है जिसमें केंद्र सरकार ₹78,000 और राज्य सरकार ₹30,000 देती है। इसी तरह 4 किलोवाट के प्लांट के लिए 45% सब्सिडी मिलती है जिसमें केंद्र सरकार ₹78,000 और राज्य सरकार ₹30,000 देती है। वहीँ एक 5 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए आपको 40% सब्सिडी मिलेगी जो केंद्र सरकार ₹78,000 और राज्य सरकार ₹30,000 होगी।
इसका मतलब है कि अगर आप अपने बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो आप सोलर प्लांट लगा सकते हैं और हर महीने पैसे बचा सकते हैं। सब्सिडी के बाद बचा हुए अमाउंट पर लोन चार्ज किया जाता है और इंटरेस्ट केवल उसी अमाउंट पर लगाया जाता है।
एप्लीकेंट का नंबर
मई में इसके लिए केवल 1,500 एप्लीकेशन रिसीव किए गए थे पोर्टल के साथ टेक्निकल प्रॉब्लम के साथ। क्यूंकि कई लोग अपफ्रंट कॉस्ट को कवर नहीं कर सकते थे। सब्सिडी का अमाउंट आमतौर पर इंस्टालेशन के 2-3 महीने बाद डिस्ट्रीब्यूट की जाती है जिससे पार्टिसिपेंट भी डीस्कोरेज होता है। शुरुआत में 70,000 घरों में सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के टारगेट रखा गया है। जब से लोन फैसिलिटी शुरू की गई है तब से इस योजना में इंटरेस्ट काफी बढ़ गया है। अब तक 34,000 से ज्यादा एप्लीकेशन पहले ही सबमिट किए जा चुके हैं।
यह भी देखिए: अपने घर पर लगाएं सबसे एडवांस सोलर पैनल किफायती कीमत पर, पूरी डिटेल्स जानें
1 thought on “अब आसान EMI प्लान पर लगेंगे Solar Panel जो करेंगे आपके बिजली के बिल को जीरो”