RVNL का स्टॉक आपको भी दे सकता है बढ़िया मुनाफा, जानिए नए प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल

RVNL के स्टॉक में आया भारी डिक्लाइन

वीकली क्लोजिंग डे पर भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी50, 1% के गेन के साथ क्लोज हुए जो रिलायंस जैसी कुछ मेजर कंपनियों में पॉजिटिव मोमेंटम को दर्शाता है। कुछ ऐसे शेयर भी थे जिन्होंने क्लोजिंग डे पर खराब परफॉर्म किया जिनमें से एक भारत की सबसे बड़ी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) है।

RVNL का शेयर अपने स्टार्टिंग प्राइस से 3% से ज्यादा नीचे क्लोज हुआ जिससे इन्वेस्टरों में चिंता बढ़ गई। चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक्सपर्ट ने इस फॉल के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी शेयर की है जो इन्वेस्टरों को सूचिइन्फोर्मड डिसिशन लेने में मदद कर सकती है।

RVNL के शेयर में फॉल के पीछे के कारण

Solar-on-railway-station

RVNL के स्टॉक में आया भारी डिक्लाइन, क्या खरीदना चाहिए आपको यह स्टॉक? जानिए डिटेल्स
Source: TOI

RVNL के शेयर में फॉल का कारण जून क्वार्टर में कंपनी का कमजोर प्रदर्शन है। कंपनी के अनुसार जून तिमाही में उसका रेवेन्यू घटकर ₹4,073.80 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹5,571.57 करोड़ था। यह राजस्व में YoY 26.88% के लॉस को दर्शाता है।

इसी तरह कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी लॉस देखा गया, जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट घटकर ₹223.92 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल के इसी क्वार्टर में यह ₹342.90 करोड़ था। यह नेट प्रॉफिट में YoY 34.70% के लॉस को दर्शाता है।

एनालिस्ट की राय RVNL की परफॉरमेंस पर

RVNL के शेयर में डिक्लाइन पर चर्चा करते हुए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार पिछले दो सेशन से जारी डिक्लाइन मेनली पहले क्वार्टर के कमजोर रिजल्ट के कारण है जिसमें नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में काफी कमी देखी गई। रेलवे सेक्टर के लिए नए फाइनेंसियल इयर की अनाउंसमेंट को देखते हुए वह स्टॉक के फ्यूचर के बारे में ऑप्टिमिस्टिक बना हुआ है जो आने वाले समय में कंपनी को रिकवर और अपने स्टॉक को मजबूत करने में मदद कर सकती है।

दूसरी ओर आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने नए इन्वेस्टरों को RVNL में इन्वेस्टमेंट करने से पहले वेट करने को कहा है। उनके अनुसार स्टॉक ने टेक्निकल चार्ट पर एक शार्ट-टर्म टॉप बनाया है और अब यह ₹495 और ₹590 के बीच की रेंज के साथ डाउनट्रेंड के फेज में है। अगर स्टॉक ₹495 के अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ता है तो इसमें और डिक्लाइन देखा जा सकता है। इसलिए मौजूदा इन्वेस्टरों को ₹495 पर स्टॉप-लॉस सेट करने की सलाह दी जाती है।

क्या RVNL के स्टॉक को खरीदना चाहिए ?

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीमा श्रीवास्तव ने यह भी सुग्गेस्ट किया कि लम्बे पीरियड के इन्वेस्टर 5-7% के डिक्लाइन के बाद स्टेबल होने के बाद स्टॉक खरीद सकते हैं। यह स्ट्रेटेजी केवल उन लोगों के लिए रेकमेंड की जाती है जिनके पास लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट गोल है।

RVNL के शेयर में हाल ही में कमजोर क्वार्टर रिजल्ट के कारण डिक्लाइन आया है एक्सपर्ट का मानना ​​है कि फ्यूचर में शेयर में इम्प्रूवमेंट की पॉसिबिलिटी है खासकर रेलवे सेक्टर में डेवेलपमेंट के साथ। इन्वेस्टरों को सलाह दी जाती है कि वे शेयर पर नज़र रखें और उसके अनुसार इन्वेस्टमेंट डिसिशन लें।

यह भी देखिए: नई PM Solar सब्सिडी योजना के तहत UP में शुरू हुआ सर्वे, जानिए कब तक लगेंगे सोलर पैनल

Leave a comment