सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक ने 1 साल में दिया 210% का शानदार रिटर्न
देश में बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के चलते आज कई ग्रीन एनर्जी की कंपनियां अपने इनोवेशन और डेवेलपमेंट के माध्यम से देश को जीरो-कार्बन एमिशन के टारगेट को हासिल करने में मदद कर रही हैं। इन्ही में से एक है सुजलॉन एनर्जी जो इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है।
यह कंपनी देश की लीडिंग ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में से एक है जो अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल और बढ़िया रिटर्न के साथ इस सेक्टर में शेयर मार्केट में धमाकेदार मुनाफा दे रही है। अभी तक सुजलॉन ने 210% के रिटर्न के साथ कई इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी कंपनी के बारे में और जानेंगे कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटस के बारे में और कैसे आप भी इसमें इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटस के बारे में जानें
सुजलॉन एनर्जी ने राइट्स इश्यू और QIP जैसे कई तरीकों से फंड रेज किया है जिससे वह कर्ज मुक्त हो गई है। मार्च क्वार्टर के एन्ड तक कंपनी के पास ₹1,100 करोड़ का कैश बैलेंस था। आज के समय में सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप ₹74,500.87 करोड़ है।
सुजलॉन एनर्जी ने 2008 में 1:5 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट किया था और अब तक चार डिविडेंड की रेकमेंडेशन करी है। कंपनी ने आज तक किसी भी बोनस शेयर की अनाउंसमेंट नहीं की है। BSE पर सुजलॉन एनर्जी का 52 हफ़्तों का हाईएस्ट प्राइस ₹56.45 है और इसका 52 हफ़्तों का लोवेस्ट प्राइस ₹17.33 है। स्टॉक ने पिछले तीन महीनों में 30%, YoY का रिटर्न 42%, पिछले दो वर्षों में 784% का रिटर्न और पिछले पाँच सालों में 1104% का शानदार रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म और इन्वेस्टर्स के लिए सबसे बढ़िया स्टॉक
चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार, इन्वेस्टर्स को ₹82 के आसपास इस स्टॉक को खरीदना चाहिए, खासकर स्टॉक की कीमत में रिट्रेसमेंट का प्रॉफिट हो ₹80 पर स्टॉप-लॉस के साथ। ब्रोकरेज ने FY2026 और FY2027 में स्टॉक के लिए स्ट्रांग एअर्निंग का एस्टीमेट लगाया है।
मार्च 2024 के क्वार्टर में FII/FPI होल्डिंग्स 17.83% से बढ़कर 19.57% हो गया। इन्वेस्टर्स केनंबर भी 464 से बढ़कर 574 हो गया। म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स 1.33% से बढ़कर 1.86% हो गया जबकि म्यूचुअल फंड स्कीमों का नंबर 17 से बढ़कर 23 हो गया।