Suzlon के शेयर ने दिया इन्वेस्टरों को बढ़िया रिटर्न, जानिए क्या आपको भी मिलेगा फायदा?

सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आयी फिर से तेज़ी और 1 दिन में पहुँच रिकॉर्ड हाई

भारत में विंड एनर्जी प्रोडक्शन में कंटीन्यूअस ग्रोथ देखी जा रही है जिसका सीधा असर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑपरेशन करने वाली और विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनियों पर पड़ता है। देश में कई विंड टरबाइन मैन्युफक्चरर हैं जिनमे से सुजलॉन एनर्जी भारत के सबसे बड़े विंड एनर्जी बिज़नेस में करने वाली कंपनियों में से एक है।

यह कंपनी काफी समय से काफी अच्छे रिटर्न दे रही है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी की स्टॉक परफॉरमेंस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे आखिर यह कंपनी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आपके लिए सही है की नहीं।

सुजलॉन एनर्जी स्टॉक में सर्ज

सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आयी फिर से तेज़ी और 1 दिन में पहुँच रिकॉर्ड हाई, कितना बनेगा आपका मुनाफा ? जानें
Source: Intersect Energy LLC

1 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 4% से ज्यादा के डिक्लाइन के साथ ₹67.98 पर क्लोज हुआ। 2 अगस्त को स्टॉक ₹67.30 पर ओपन हुआ और जल्दी ही ₹70.10 पर चढ़ गया और लास्ट में ₹71.37 पर क्लोज हुआ जो 52-वीक का हाईएस्ट था। यह 4.99% की डेली ग्रोथ को दर्शाता है।

1 अगस्त को मामूली डिक्लाइन के बावजूद इस पीरियड से पहले सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक लगातार बढ़ रहा था। 29 जुलाई को शेयर ₹62.68 पर ट्रेड कर रहा था, 30 जुलाई को बढ़कर ₹67.88 हो गया और 31 जुलाई तक बढ़कर ₹69.39 हो गया था। इस पीरियड में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक 10.71% की काफी इंक्रीमेंट देखा गया था।

एक्सपर्ट रेकमेंडेशन और स्टॉप-लॉस के लिए एडवाइस

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में हाल ही में सर्ज आया है जिसने 52-वीक का नया हाई लेवल हासिल किया है जिससे शेयर बाजार के एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्मों ने अपने इनसाइट शेयर किए है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाए रेटिंग के साथ ₹73 का टारगेट प्राइस का सजेशन दिया है जबकि आनंद राठी ने भी बाइ करने की एडवांस देते हुए ₹75 का टारगेट प्राइस सेट किया है।

आनंद राठी ने आगे कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी से ग्रोथ की संभावना है जैसा कि इसके चार्ट पैटर्न से इंडिकेशन मिलता है। शेयर सभी मेजर मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है जो इसके एवरेज प्राइस पर वापसी का संकेत देता है। उन्होंने यह भी बताया कि शेयर का सपोर्ट ज़ोन ₹64 और ₹65 के बीच है जो इसे ₹75 के एस्टिमेटेड अपसाइड टारगेट तक पहुँचने में मदद कर सकता है। डिक्लाइन के कारण वह ₹61 के आसपास स्टॉप-लॉस सेट करने की सलाह देते हैं।

सुजलॉन एनर्जी का रिटर्न परफॉर्मन्स

सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप ₹91,959.39 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹71.37 है। शेयर के लिए 52-वीक का हाईएस्ट और लोवेस्ट ₹71.37 और ₹17.70 है। स्टॉक ने कई पीरियड में शानदार रिटर्न दिखाया है। इसने 5 साल में 1480.24% का रिटर्न, 3 साल में 953.49% का रिटर्न, 1 साल में 243.89% का रिटर्न, 6 महीने में 46.85% का रिटर्न, 3 महीने में 71.1% का रिटर्न, 1 महीने में 34.55% का रिटर्न, और पिछले 5 दिन में 13.86% का शानदार रिटर्न दिया है।

यह भी देखिए: जल्द आएंगी एल्युमीनियम एयर बैटरी जो आम बैटरी से 10 गुना ज्यादा चलेंगी उसी कीमत पर

1 thought on “Suzlon के शेयर ने दिया इन्वेस्टरों को बढ़िया रिटर्न, जानिए क्या आपको भी मिलेगा फायदा?”

Leave a comment