Suzlon vs Inox Wind जानिए कोनसा ग्रीन एनर्जी रहेगा निवेश के लिए बढ़िया

सुजलॉन एनर्जी Vs इनॉक्स विंड

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में आज के समय में सुजलॉन एनर्जी और इनॉक्स विंड काफी चर्चा में हैं अपने बेहतरीन स्टॉक परफॉरमेंस की वजह से। इन दोनों कंपनियों के स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को काफी आकर्षित करके रखा है। इन शेयर ने कई रिटेल इन्वेस्टर्स का ध्यान केंद्रित किया है अपने शानदार परफॉरमेंस और बढ़िया रिटर्न दिया है। दोनों कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक के हाई के करीब ट्रेड कर रहे हैं दोनों स्टॉक इस साल 13 अगस्त को नए पीक पर पहुंच गए थे।

सुजलॉन एनर्जी ने ₹84.40 का हाईएस्ट टच किया वहीँ इनॉक्स विंड ने ₹237 के हाईएस्ट पर पहुंचा। सुजलॉन एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 60.8 है जो दर्शाता है कि यह चार्ट पर न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड है। इसके अपोजिट इनॉक्स विंड के शेयर ने 72.2 के RSI के साथ स्ट्रांग बाइंग इंटरेस्ट दिखाया है जो ओवरबॉट कंडीशन शो करता है।

दोनों कंपनियों की शेयर परफॉरमेंस के बारे में जानिए

Suzlon-energy-dividend-anouncement-and-share-price-increase

सुजलॉन एनर्जी और इनॉक्स विंड में से कोनसा स्टॉक देगा सबसे ज्यादा मुनाफा, जानिए पूरा कम्पेरिज़न
Source: Fortune India

पिछले सेशन में सुजलॉन एनर्जी के शेयर BSE पर ₹78.84 के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 3.01% गिरकर ₹76.47 पर आ गए और इसका मार्केट कैप ₹1.04 लाख करोड़ है। सुजलॉन ने अपने 52 वीक का लोवेस्ट ₹21.51 (25 अगस्त, 2023) से 252% की ग्रोथ हासिल की है।

वहीँ इनॉक्स विंड के शेयर BSE पर ₹218.60 के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 3.18% बढ़कर ₹225.55 पर आ गया था। कंपनी के मार्केट कैप आज के समय में ₹29,407 करोड़ है। इनॉक्स विंड ने अपने 52 वीक के लोवेस्ट ₹47.06 (25 सितंबर, 2023) से 379% की ग्रोथ हासिल करी है।

एनालिस्ट का ओपिनियन जानें

सैमको सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी अपने बढ़िया फाइनेंसियल परफॉरमेंस के कारण एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इन्वेस्टर्स के बीच। उनके अनुसार सुजलॉन शार्ट टर्म में ₹90 तक पहुंच सकता है और अगर यह उस लेवल पर बना रहता है तो ₹100 तक भी जा सकता है। वहीँ इनॉक्स विंड ओवरवैल्यूड होने के बावजूद ₹260 के टारगेट प्राइस के साथ ₹210 के आसपास परचेस करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने के अनुसार इनॉक्स विंड रिस्क से बचने वाले इन्वेस्टर्स के लिए सूटेबल ऑप्शन है जो एक बढ़िया बैलेंस शीट और डोमेस्टिक ग्रोथ पोटेंशियल वाली कंपनी में इन्वेस्ट करके मुनाफा कमाना चाहते हैं। वहीँ सुजलॉन एनर्जी हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड वाले इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन पेश करता है।

यह भी देखिए: अब आप भी आसान किस्तों पर लगवा सकते हैं अपने घर सोलर पैनल, बिजली के बिल की होगी छुट्टी

1 thought on “Suzlon vs Inox Wind जानिए कोनसा ग्रीन एनर्जी रहेगा निवेश के लिए बढ़िया”

Leave a comment