जानिए टाटा के 6kW सोलर सिस्टम पर मिलेगी कितनी सब्सिडी, कीमत में भी आई बढ़िया गिरावट

टाटा 6kW सोलर सिस्टम मिलेगा अब काफी बढ़िया कीमतों पर

सोलर पैनल की लोकप्रियता हर दिन बढ़ रही है जिससे ग्राहकों को कई तरह के लाभ मिल रहे हैं। भारत में सोलर उपकरण बनाने वाले कई ब्रांडों में से टाटा पावर सोलर सबसे मशहूर और भरोसेमंद ब्रांड में से एक है। अब आप भी अपने घर में टाटा सोलर का 6kW सोलर सिस्टम लगा कर अपनी सभी बिजली की ज़रूरतें को आसानी से पूरा कर सकते हैं और साथ ही पर्यावरण में प्रदूषण फैलने से भी बचा सकते हैं जिससे और भी लाभ मिलते हैं। इस लेख में हम बात करेंगे टाटा के 6kW सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है।

टाटा का 6kW सोलर सिस्टम

Solar-panels-on-roof

टाटा के 6kW सोलर सिस्टम की सब्सिडी के साथ पूरी कीमत जानें
Source: Allianz International

टाटा अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी देता है जिससे आप 25 साल से ज़्यादा बिजली का लाभ ले सकते हैं। टाटा के 6kW सोलर सिस्टम हर दिन 30 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है जो आपके घर में रोज़ाना बिजली की खपत के हिसाब से सबसे बढ़िया विकल्प है।

यह सिस्टम सोलर पैनल के ज़रिए सोलर एनर्जी से बिजली पैदा करता है। वहीँ सोलर सिस्टम के अन्य घटक, इन्वर्टर डीसी करंट को एसी करंट में बदलता है और बैटरी का इस्तेमाल बैकअप पावर को स्टोर करने के लिए किया जाता है। ग्राहक ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सिस्टम में से चुनते हैं। टाटा के सोलर उपकरण अपनी उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं।

टाटा के 6kW सोलर सिस्टम की कीमत

सोलर सिस्टम लगाने की कुल लागत सिस्टम के प्रकार और इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों पर निर्भर करती है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में पैदा की गई बिजली ग्रिड के साथ साझा की जाती है और उपयोगकर्ता ज़रूरत पड़ने पर ग्रिड बिजली का उपभोग करता है।

इस सिस्टम को बैटरी की ज़रूरत नहीं होती है। बैटरी वाले सिस्टम को ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के नाम से जाना जाता है। टाटा के 6kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹3,00,000 तक हो सकती है वहीँ टाटा के 6kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹4,50,000 तक हो सकती है।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

भारत सरकार की नई पीएम सूर्याघर योजना के माध्यम से आप एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के लिए ₹78,000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और स्थापना के बाद हर महीने लगभग 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ भी उठा सकते हैं। सरकार की सब्सिडी नागरिकों के लिए सोलर सिस्ट को अपनाना और भी आसान बनाती है और लागत को कम करती है।

यह भी देखिए: अब इतनी किफायती कीमतों पर मिलेगा नया सोलर A/C, आज ही उठायें ऑफ-सीजन का फायदा

1 thought on “जानिए टाटा के 6kW सोलर सिस्टम पर मिलेगी कितनी सब्सिडी, कीमत में भी आई बढ़िया गिरावट”

Leave a Comment