अब Tata का नया 1kW सोलर सिस्टम लगेगा इतनी किफायती कीमत पर, मिल सकती है सरकारी सब्सिडी

TATA का 1kW सोलर पैनल सिस्टम

टाटा सोलर भारत की लीडिंग सोलर मैन्युफैक्चरर में से एक है जिसके सोलर प्रोडक्ट अपने रिलाएबल परफॉरमेंस और शानदार एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं। बढ़ती एनर्जी की डिमांड और फॉसिल फ्यूल से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए आज के समय में सोलर पैनल लगाना एक अच्छा डिसिशन हो सकता है। यह बिना पर्यावरण में प्रदूषण फैलाए बिजली पैदा करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा के 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के बारे में और इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।

TATA 1 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट

टाटा पावर सोलर दो मेन टाइप के सोलर सिस्टम ऑफर करता है – ग्रिड-टाइड सोलर सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम। एक ग्रिड-टाइड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, ACDB/DCDB, तार और अन्य कॉम्पोनेन्ट शामिल होते हैं। ये सिस्टम ऑफ-ग्रिड सिस्टम की तुलना में ज्यादा सस्ता होता है क्यूंकि इसमें बैटरी का उपयोग नहीं होता है। वहीँ एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी लगी होती है ताकि सनलाइट न होने पर इस्तेमाल के लिए एनर्जी स्टोर की जा सके।

अगर आपके घर की मंथली एनर्जी कंसम्पशन 800 वाट तक है तो 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके घर की बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी होगा। 1 किलोवाट का टाटा सोलर सिस्टम लगाने की एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹70,000 तक आ सकती है। टाटा अपने सोलर सिस्टम पर 5 साल की वारंटी भी प्रोवाइड करता है।

TATA 1 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम की कॉस्ट

सोलर पैनल

4kw-solar-system-with-subsidy-know-all-details

अब सब्सिडी के साथ लगाएं सबसे बढ़िया TATA का 1kW कैपेसिटी का सोलर पैनल सिस्टम, डिटेल जानें
Source: London City Hall

सोलर पैनल किसी भी सोलर सिस्टम का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट होता है। टाटा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों सोलर पैनल बनाती है। मोनोक्रिस्टलाइन पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की तुलना में ज़्यादा एफिसिएंट और महंगे होते हैं। 1 किलोवाट का टाटा सोलर सिस्टम आम तौर पर तीन 330-वॉट सोलर पैनल का इस्तेमाल करता है जिसकी कीमत करीब ₹35,000 होती है।

इन्वर्टर

सोलर पैनल DC (डायरेक्ट करंट) पावर जनरेट करते हैं जिसे ज्यादातर घरेलू डिवाइस के साथ उपयोग के लिए AC (अल्टरनेटिंग करंट) में कन्वर्ट करने की आवश्यकता होती है। यह ट्रांसफर सोलर इन्वर्टर करता है। टाटा के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए आपको कंपनी का PCU सोलर इन्वर्टर लगाने की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 है।

एडिशनल कॉस्ट

मेन कॉम्पोनेन्ट के अलावा सिस्टम के लिए ACDB/DCDB, तार और माउंटिंग संरचनाओं जैसे अन्य छोटे कॉम्पोनेन्ट की भी नींद होती है। टाटा के 1kW सोलर सिस्टम के लिए माउंटिंग और इंस्टॉलेशन की कॉस्ट लगभग ₹20,000 तक हो सकती है।

सोलर सिस्टम के लिए सरकारी सब्सिडी

भारत सरकार सोलर पैनल लगाने वाले नागरिकों को सब्सिडी प्रोवाइड करती है। 1kW से 3kW तक की इंस्टालेशन के लिए सरकार 40% की सब्सिडी ऑफर करती है। आपको इस सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा जिससे सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट में काफी कमी आएगी।

TATA सोलर सिस्टम के लाभ

टाटा पावर सोलर भारत में एक लीडिंग कंपनी है जो अपने रिलाएबल सौर इक्विपमेंट के लिए जानी जाती है। कंपनी सोलर सिस्टम पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है जो समय के साथ 80% बिजली प्रोडक्शन होता है।

टाटा सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले सोलर इक्विपमेंट उपकरण अपनी हाई एफिसिएंसी और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। यह सोलर पैनल स्ट्रांग और सस्टेनेबल होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और अलग-अलग मौसम में काम करने के लिए सक्षम होते हैं। सोलर सिस्टम लगाना ईको-फ्रेंडली होते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना क्लीन एनर्जी ऑफर करते हैं।

TATA 1 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट

सोलर पैनल (330W x 3 पैनल)₹35,000
टाटा PCU सोलर इनवर्टर₹20,000
एडिशनल कॉस्ट ₹20,000
टोटल कॉस्ट ₹75,000

यह भी देखिए: अब लांच होंगे नए Hydrogen Solar Panel जिनके साथ बनेगी रात को भी बिजली, जानिए क्या है इनकी कीमत

1 thought on “अब Tata का नया 1kW सोलर सिस्टम लगेगा इतनी किफायती कीमत पर, मिल सकती है सरकारी सब्सिडी”

Leave a Comment