NHPC और टाटा पावर ने किया MoU पर साइन 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए
NHPC भारत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की कंपनी है और एनर्जी सेक्टर में भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। कुछ समय पहले कंपनी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय घर योजना के लिए टाटा पावर के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किए हैं।
इस सहयोग से टाटा पावर और NHPC दोनों के शेयर की कीमतों में काफी इंक्रीमेंट हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की थी जिसका टारगेट 1 करोड़ घरों को पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर कन्वर्ट और ग्रिड पावर पर निर्भर हुए बिना एनर्जी इंडिपेंडेंट बनाना है।
टाटा पावर और प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की डील
31 जुलाई 2024 को, टाटा पावर और NHPC ने प्रधानमंत्री सूर्योदय घर योजना के तहत सभी सरकारी ऑफिस और बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाने पर एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य इन ऑफिसों और बिल्डिंग को सोलर एनर्जी पर निर्भर बनाना है।
इस एग्रीमेंट से भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के डेवेलपमेंट में तेजी आएगी। इस प्रोजेक्ट से ऑफिस में बिजली की कमी को दूर करने और ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी।
NHPC और TATA पावर का स्टॉक परफॉरमेंस
NHPC भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है। पिछले एक साल में इसने 102% का शानदार रिटर्न दिया है। आज के समय NHPC ₹105 के आसपास ट्रेड कर रही है जिसका 52-वीक का हाईएस्ट ₹118 है। एक्सपर्ट ने सितंबर 2024 तक NHPC के लिए ₹120 का टारगेट सेट किया है जिसमें ₹100 पर स्टॉप-लॉस के लिए रेकमेंडेशन की गई है।
टाटा पावर मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है। पिछले सप्ताह में, टाटा पावर ने 10% रिटर्न दिया है। आज के समय में कंपनी लगभग ₹460 के आसपास ट्रेड कर रही है और इसका 52-वीक का हाईएस्ट ₹464 है। एक्सपर्ट का एस्टीमेट है कि टाटा पावर जल्द ही अपने 52-वीक के हाईएस्ट को पार कर ₹483 के नए हाईएस्ट पर पहुँच जाएगी। ₹450 पर स्टॉप-लॉस की रेकमेंडेशन दी जाती है।
यह भी देखिए: अब आप भी लगवा सकते हैं 500W का पावरफुल Solar इतनी सस्ती कीमत पर
1 thought on “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत NHPC और टाटा पावर लगाएंगे 1 करोड़ सोलर पैनल, जानिए आपको कितना मिलेगा फायदा”