टॉप 5 सरकारी ग्रीन एनर्जी कंपनी जिनके शेयर दे रहे हैं तगड़ा रिटर्न, क्या आपको अब मिलेगा मुनाफा?

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में टॉप 5 सरकारी कंपनियां

हम सभी जानते हैं रिन्यूएबल एनर्जी फ्यूचर की एनर्जी भी कहा जाता है। दुनिया भर के देश इस पर फोकस करके कई इनोवेशन ला रहे हैं और इस सेक्टर में देश को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ताकि इनकी फॉसिल फ्यूल पर निर्हर्ता कम या फिर ख़तम हो।

भारत में भी सरकार रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कई इनिशिएटिव की मदद से नागरिकों को रिन्यूएबल एनर्जी को अडॉप्ट करने के लिए इन्सेन्टिवाइस कर रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देश की टॉप 5 ऐरी सरकारी कंपनियों के बारे में जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम कर रही हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इनके बारे में।

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भारत की टॉप 5 सरकारी कंपनियां

1. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN लिमिटेड)

Tata-power-solar-started-indias-biggest-floating-solar-project-in-kerelas-backwaters

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भारत की यह सरकारी कंपनियां दे रही हैं भारी रिटर्न, जानिए डिटेल्स
Source: World Institute of Sustainable Energy

SJVN रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक्सपेर्टीज़ रखता है और आज के समय में बाजार में सबसे बड़ी और पॉपुलर कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का मार्केट कैप आज के समय में ₹55,076 करोड़ के करीब है और इसके शेयर की कीमत ₹140 है जो इसके स्ट्रांग परफॉरमेंस को दर्शाती है। यह कंपनी अपने बेहतरीन फाइनेंसियल और शानदार परफॉरमेंस की वजह से शेयर बाजार में और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक है।

2. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Ltd.)

NTPC पावर प्रोडक्शन और एनर्जी बिज़नेस में भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी एनर्जी बिज़नेस, ऑइल और गैस एक्सप्लोरेशन में एक्सपेर्टीज़ रखती है। NTPC का शेयर प्राइस अभी के समय में ₹395 है और अपनी स्टेबल रिटर्न और शानदार फाइनेंसियल के चलते यह कंपनी शेयर बाजार में काफी पॉपुलर है।

3. नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHPC Ltd.)

NHPC या नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन हाइड्रो पावर और रिन्यूएबल एनर्जी दोनों सेक्टर में काम करती है। कंपनी के शेयरों ने इन्वेस्टर्स को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है सिर्फ़ एक महीने के अंदर उनके इन्वेस्टमेंट को दोगुना कर दिया है। अपने शानदार परफॉरमेंस से NHPC के शेयरों ने भी बढ़िया ग्रोथ दिखाई है और इन्वेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न दिया है।

4. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

IREDA भारत की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक पॉपुलर कंपनी है और भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रो एनर्जी और बायोगैस जैसे कई सौस से एनर्जी जनरेट करने के लिए जानी जाती है और काम भी कर रही है। IREDA के शेयरों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न मिला है पिछले तीन महीनों में शेयर ने इन्वेस्टर्स को लगभग 300% रिटर्न ऑफर किया है।

5. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX लिमिटेड)

IEX भारत की लीडिंग पावर और एनर्जी बिज़नेस के लिए प्लेटफॉर्म है जो 2007 से काम कर रही है। यह पावर की परचेस और सेल के लिए एक रिलाएबल मार्केट ऑफर करती है जो एनर्जी मार्केट की स्टैबिलिटी और डेवेलपमेंट में कंट्रीब्यूशन देती है। आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹12,626 करोड़ है और इसका शेयर प्राइस ₹142 है।

यह भी देखिए: Suzlon Energy को मिली नई डील जिस से मिल सकता है इन्वेस्टरों को मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी

Leave a comment