SJVN और NHPC जैसी ग्रीन एनर्जी कंपनियां इस राज्य में जल्द शुरू करेंगी नए हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट, क्या रहेगी स्टॉक की स्तिथि?

यह ग्रीन एनर्जी की कंपनियां अरुणांचल प्रदेश में जल्द शुरू करेंगी 12,500 MW के नए हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट

अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने हाल ही में अनाउंस किया की प्रदेश में 12,500 मेगावाट की टोटल कैपेसिटी वाला नया हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट शुरू होगा जिसे अगले 2 साल में ऑपरेशनल किया जाएगा। ऑफिसियल अनाउंसमेंट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (CPSUs) द्वारा अंडरटेकन किया जाएगा जिसमें NHPC, THDC, NEEPCO, SJVN जैसी कंपनियां शामिल होंगी।

यह प्रोजेक्ट स्टेट की इकॉनमी को काफी बूस्ट करेगा और प्रदेश को रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काफी आगे लेकर जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अलावा अरुणांचल प्रदेश में तीन और नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे जिन्हें 2026 और 2027 में शुरू होने की उम्मीद है।

इस प्रोजेक्ट से प्रदेश की इकोनॉमी और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Arunanchal-pradesh-to-construct-its-largest-hydropower-project

SJVN और NHPC जैसी ग्रीन एनर्जी की कंपनियां अरुणांचल प्रदेश में जल्द शुरू करेंगी 12,500 MW के नए हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट, डिटेल्स जानें
Source: WIKA USA

ये हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स स्टेट की एनर्जी नीड्स को पूरा करने के साथ साथ देश की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को भी बढ़ाने में कंट्रीब्यूट करेंगे जिससे बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके। इससे प्रदेश की इकॉनमी में भी काफी इंक्रीमेंट आएगा और इकनोमिक डेवेलपमेंट एक्टिविटीज को भी बूस्ट मिलेगा। इस वाटर फ्लो को कण्ट्रोल किया जा सकता है और डाउनस्ट्रीम वाटर को और भी कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है। इससे टूरिज्म और एम्प्लॉयमेंट भी जनरेट होगा।

फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स

अरुणांचल प्रदेश के इन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स से हर साल कम से कम ₹1,836 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट होगा जिससे आने वाली जनरेशन को भी बढ़ावा मिलेगा इस ग्रीन एनर्जी रिसोर्स से। इन प्रोजेक्ट्स से आइसोलेटेड कम्युनिय और डिफेन्स पर्सनल को भी काफी मदद मिलेगी जो दूर दराज़ के इलाकों में रहते हैं और प्रदेश के रिसोर्स से वंचित हैं।

इसके अलावा प्रदेश में 218 Km लम्बी रेलवे लाइन भी कॉन्ट्रक्ट करी जाएगी जिसे असम और अरुणांचल प्रदेश से कनेक्ट किया जाएगा और कई टूरिस्ट अट्रैक्शन जैसे पशुराम कुंड जैसे टूरिस्ट अट्रैक्शन जैसी जगहों से पास किया जाएगा।

Leave a Comment