Waaree रिन्यूएबल एनर्जीस लिमिटेड ने पिछले 5 साल में दिया 59,200% का शानदार रिटर्न
शेयर मार्केट में आज कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने कम समय में ही अपने मार्केट प्राइस में 10x से 20x तक की ग्रोथ की है। इनमें से Waaree रिन्यूएबल एनर्जी सबसे अलग है क्योंकि कंपनी ने सिर्फ़ एक साल में 500% का शानदार रिटर्न दिया है जिससे इस पीरियड में उसके इन्वेस्टरों की वेल्थ में पाँच गुना ग्रोथ हुई है।
प्रॉफिट कमाने और आर्थिक रिसेशन के डर के कारण शेयर में कुछ गिरावट देखने को मिली है लेकिन पिछले हफ़्ते Waaree रिन्यूएबल एनर्जी ने फिर से मोमेंटम गेन किया है। पिछले हफ़्ते शेयर ने 10% रिटर्न दिया है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कंपनी की फाइनेंसियल परफॉरमेंस और यह भी कि आज के समय में आपको इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
Waaree रिन्यूएबल एनर्जी का प्राइमरी एनर्जी सोर्स
वारी रिन्यूएबल एनर्जी अपने सोलर प्लांट के ज़रिए बिजली पैदा करती है। कंपनी का गुजरात में एक बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट है जो इसके एनर्जी प्रोडक्शन और सेल्स ऑपरेशन के लिए फोकस्ड है। इस प्लांट की कैपेसिटी 12 गीगावॉट है जो इसे भारत के एनर्जी सेक्टर में काफी बड़ा कंट्रीब्यूटर बनाता है।
कंपनी की फाइनेंसियल परफॉरमेंस जानें
9 अगस्त को कंपनी का शेयर 5% अपर सर्किट को टच करते हुए ₹1,577 पर क्लोज हुआ। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 62.56% पर है और इसका टोटल मार्केट कैप ₹16,400 करोड़ था। पिछले एक साल में कंपनी ने 500% का शानदार रिटर्न दिया है और पिछले पाँच साल में इसने 59,200% का इनक्रेडिबल रिटर्न दिया है जो किसी भी कंपनी से कई ज्यादा है।
कंपनी बहुत कम डेब्ट लेती है जिससे इसका प्रॉफिट इंटरेस्ट एक्सपेंस से काफी हद तक अनअफेक्टेड रहता है। FY2025 के पहले क्वार्टर में वारी रिन्यूएबल एनर्जी ने ₹239 करोड़ का टोटल रेवेन्यू रिपोर्ट किया जो YoY 85% की ग्रोथ को दर्शाता है। इसी साम्य में कंपनी का प्रॉफिट ₹28 करोड़ था जो YoY 300% के इंक्रीमेंट को दर्शाता है।
एक्सपर्ट रिव्यु जानें
वारी रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक में काफी सुधार हुआ है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह एक अच्छा बाइंग ओप्पोरटनीति ऑफर करता है। कंपनी के स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन और शानदार परफॉरमेंस को देखते हुए मार्किट एनालिस्ट ने 2025 तक स्टॉक के लिए ₹1,650 का टारगेट प्राइस सेट किया है। इसके अलावा वे रिस्क को कम करने के लिए ₹1,550 पर स्टॉप लॉस सेट करने की रेकमेंडेशन भी देते हैं।
यह भी देखिए: नई अनाउंसमेंट हुई जारी! इंडियन आयल कारपोरेशन 2030 तक 31MW ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन को करेगी एक्सपैंड
3 thoughts on “पिछले एक साल में इस Green Energy कंपनी के शेयर ने दिया काफी बढ़िया रिटर्न, क्या आगे भी मिलेगा मुनाफा?”