शेयर बाजार में गिरावट के दौरान यह ग्रीन एनर्जी कंपनी का स्टॉक दे रहा है तगड़ा प्रॉफिट
इस हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी 50 और सेंसेक्स जैसे कई इंडेक्स में गिरावट देखी गई जिसमे कई मेजर कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी डिक्लाइन देखा गया। इन कंपनियों में सुजलॉन एनर्जी भी शामिल थी जिसके शेयर में लगभग 5% का डिक्लाइन आया जिससे इसके इन्वेस्टरों में चिंता पैदा हो गई।
कुछ इन्वेस्टर अपने इन्वेस्टमेंट को वापस लेने पर सोच रहे हैं लेकिन कई एक्सपर्ट की माने तो यह करना जल्दबाज़ी वाला फैसला हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ग्रीन एनर्जी की ऐसी ही एक कंपनी,सुजलॉन एनर्जी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की अगर आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
डिक्लाइन के बीच सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर
काफी डिक्लाइन के बावजूद इस पीरियड में सुजलॉन एनर्जी का शेयर भी नए हाई स्टेज पर पहुंच गया। शेयर ₹69.89 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में 9:29 बजे ₹68.12 पर आ गया जो 2.42% की डिक्लाइन थी।
लेकिन इसने काफी सुधार किया और 4.89% की ग्रोथ के साथ ₹71.64 पर पहुंच गया जो 52-वीक का नया हाई था। इस सर्ज के बावजूद शेयर ₹67.79 पर क्लोज हुआ जो 4.99% के डेली डिक्लाइन को दर्शाता है।
एक्सपर्ट ओपिनियन जानें
डिक्लाइन से चिंतित इन्वेस्टर गिरावट के बाद शेयर की गई एक्सपर्ट की राय से राहत पा सकते हैं। JM फाइनेंशियल में इक्विटी डेरिवेटिव्स रिसर्च की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट अवनी भट्ट ने बिजनेस टुडे टीवी के साथ सुजलॉन एनर्जी के परफॉरमेंस पर चर्चा की थी।
उनका मानना है कि सुजलॉन एनर्जी रिकवरी के लिए काफी मजबूत है और गिरावट के दौरान ₹65 पर शेयर खरीद सकते हैं जिसका टारगेट प्राइस ₹77 से ₹80 के बीच होगा। उन्होंने यह भी मेंशन किया कि शेयर को हाईएस्ट पर भी खरीदने पर विचार किया जा सकता है।
सुजलॉन की प्रोजेक्टेड बिज़नेस ग्रोथ
Geojit फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी ऑप्टिमिस्टिक आउटलुक प्रोवाइड किया है जिसमें FY 2024-26 के दौरान सुजलॉन के रेवेन्यूमें 53% की CGAR से ग्रोथ की उम्मीद है। पर्टिक्युलर विंड टर्बाइन जेनरेटर सेगमेंट है जिसमे डिलीवरी वॉल्यूम के कारण काफी इंक्रीमेंट देखने को मिलेगा जिसके 72% की CGAR से बढ़ने का अनुमान है।
सुजलॉन एनर्जी के जून क्वार्टर का परफॉरमेंस
सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में FY2025 के पहले क्वार्टर के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू पिछले क्वार्टर के ₹2,207.43 करोड़ से कम होकर ₹2,044.35 करोड़ रह गया जो 7.39% के डिक्लाइन को दर्शाता है। नेट प्रॉफिट पिछले क्वार्टर के ₹254.12 करोड़ से बढ़कर ₹302.29 करोड़ हो गया जो नेट प्रॉफिट में 18.96% की ग्रोथ को दर्शाता है।
यह भी देखिए: गुजरात की नर्मदा में लगेगा सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पैनल सिस्टम, जानिए कितनी लगेगी लागत और कितनी बानगी बिजली
2 thoughts on “शेयर बाजार में गिरावट के दौरान यह ग्रीन एनर्जी कंपनी का स्टॉक दे रहा है तगड़ा प्रॉफिट”