इस सोलर एनर्जी कंपनी ने दिया 3 साल में शानदार रिटर्न
सोमवार को गुजरात से एक ज़रूरी खबर सामने आई जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। जेनसोल इंजीनियरिंग ने गुजरात के खावड़ा RI पावर पार्क में सोलर प्लांट लगाने के लिए ₹463 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस खबर का कंपनी के शेयर पर तुरंत एफेक्ट पड़ा जिसमें ट्रेड के दौरान 4.3% का इंक्रीमेंट देखा गया। इस बड़े ऑर्डर की बदौलत कंपनी के शेयर का इंट्राडे हाई ₹1007 पर पहुंच गया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जेनसोल इंजीनियरिंग के आर्डर की डिटेल्स
जेनसोल इंजीनियरिंग ने अनाउंस किया है कि वह गुजरात के कच्छ के रण में स्थित खावड़ा RI पावर पार्क में ₹463 करोड़ का सोलर प्लांट लगाएगी। इस कॉन्ट्रैक्ट में सोलर प्लांट की इंजीनियरिंग, परचेस, डिजाइन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है, जिसका मैनेजमेंट जेनसोल इंजीनियरिंग द्वारा किया जाएगा।
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के CEO ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट जेनसोल के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कैपेबिलिटी और एक्सेक्यूटिव एक्सपेर्टीज़ में कॉन्फिडेंस को दर्शाता है। कंपनी आज के समय में लगभग एक गीगावाट की टोटल कैपेसिटी के साथ कई ग्राहकों के लिए सोलर प्रोजेक्ट का एक्सेक्यूट कर रही है।
कंपनी के शेयरों की परफॉर्मन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 17 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयरों में 2:1 रेश्यो एडिशनल बोनस के तहत ट्रेड हुआ। शेयर ने महज दो साल के भीतर 215% का मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है। इसके अलावा इन्वेस्टरों ने तीन साल में 5300% का शानदार रिटर्न देखा है। शेयर का 52-वीक की रेंज ₹510.12 – ₹1377.80 के बीच है। इस कंपनी का मार्केट कैप ₹3700 करोड़ से ज्यादा है जो शेयर बाजार में कंपनी की स्ट्रांग पोजीशन को दर्शाता है।
यह मेजर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने से सोलर एनर्जी सेक्टर में जेनसोल इंजीनियरिंग के बढ़ते एफेक्ट और कपैबिलिटी और भी बढ़ जाती है। यह इसके मार्केट परफॉरमेंस और इन्वेस्टरों के ट्रस्ट पर पोसिटीविली रिफ्लेक्ट होता है। कंपनी अपने शानदार रिटर्न और स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन के चलते एक अच्छी इन्वेस्टमेंट ओप्पोरटयूनिटी बन जाती है।
यह भी देखिए: जानिए सोलर लगवाने से पहले कैसे चुनें सबसे बढ़िया कंपनी, ये 5 ब्रांड रहेंगी आपके लिए बढ़िया
1 thought on “इस Solar कंपनी को मिला बड़ा आर्डर जिसके बाद इसने दिया इन्वेस्टरों को बढ़िया रिटर्न”