इस सोलर एनर्जी कंपनी को मिला अंतरराष्ट्रीय आर्डर जिससे स्टॉक में आया सर्ज, जानिए क्या आपको भी मिलेगा स्टॉक में मुनाफा

सहज सोलर लिमिटेड को मिला इंटरनेशनल आर्डर जिससे स्टॉक में आया 6% सर्ज

सहज सोलर लिमिटेड भारत की उभरती सोलर कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सोलर मॉड्यूल, सोलर पंप और रूफटॉप सोलर सिस्टम जैसे इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने जाम्बिया से ₹32.63 करोड़ के नए वर्क आर्डर की अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में 6% तक का सर्ज देखा गया है। ₹702 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस सोलर एनर्जी कंपनी का कर्रेंट शेयर प्राइस ₹638.25/ शेयर है (पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹618.60 से 3.18% की ग्रोथ को दर्शाता है) जिससे कई इन्वेस्टर्स को काफी तगड़ा रिटर्न मिला है।

आर्डर डिटेल जानें

How-to-spot-difference-between-real-and-fake-solar-panels

इस सोलर एनर्जी कंपनी को मिला इंटरनेशनल आर्डर जिससे स्टॉक में आया सर्ज, क्या आपको भी मिलेगा मुनाफा? जानें
Source: Anker

सहज सोलर लिमिटेड ने इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज ऑफर करने के लिए जाम्बिया की विन्सीरिल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किए हैं। इस प्रोजेक्ट में जाम्बिया में 60 इलाकों पर 5 मेगावाट कैपेसिटी के सोलर पीवी ग्रिड-कनेक्टेड माइक्रो-पावर प्लांट इंस्टॉल करना शामिल है। इस कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू ₹32.63 करोड़ है और इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है।

विन्सीरिल एंटरप्राइजेज लिमिटेड को जाम्बिया की सरकारी पावर कंपनी जेस्को लिमिटेड द्वारा आयोजित टैरिफ-बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस के हिस्से के रूप में सोलर एनर्जी प्लांट को डेवेलप करने के लिए एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के रूप में चुना गया था। इसके कारण सहज सोलर लिमिटेड को वर्क आर्डर दिए गए हैं।

सहज सोलर लिमिटेड के बारे में जानें

सहज सोलर लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है जो प्रोडक्ट और सर्विसेज की एक बड़ी रेंज ऑफर करती है जिसमें सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर पंप, और सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए EPC सर्विसेज शामिल हैं।

कंपनी के पास एक स्ट्रांग कस्टमर बेस है जिसमें महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, महाराष्ट्र एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी, महिंद्रा सोलराइज़ प्राइवेट लिमिटेड, और महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड जैसे ग्राहक शामिल हैं।

कंपनी के फाइनेंसियल जानें

कंपनी के रेवेन्यू में 70.49% सोलर पंप, 27.11% सोलर पैनल, 2.05% सोलर रूफटॉप, 0.07% अन्य प्रोडक्ट जैसे, स्ट्रीट लाइट, होम लाइट और बाकी का 0.28% अन्य प्रोडक्ट से आता है।

FY23 में कंपनी का रेवेन्यू ₹185 करोड़ रहा और FY24 में ₹201 करोड़ हो गया जो 8.53% की ग्रोथ को दर्शाता है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6 करोड़ से बढ़कर ₹13 करोड़ हो गया। वहीँ कंपनी का ROE 53.2% रहा और ROCE 39.4% रहा और डेब्ट-तो इक्विटी रेश्यो 1.72 है।

यह भी देखिए: नए ₹115 करोड़ के आर्डर के साथ इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर कंपनी के पैनी स्टॉक में आया सर्ज

Leave a Comment