Top 10 सोलर Stocks जो आने वाले सालों में देंगे तगड़ा रिटर्न

Top 10 सोलर Stocks

सोलर एनर्जी की बढ़ती मांग में पिछले नौ सालों में 30% से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है और भविष्य में इस सेक्टर में और भी ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टॉप 10 सोलर Stocks स्टॉक के बारे में जिनमे आपको इन्वेस्ट करके काफी पैसे कमा सकते हैं। यह कंपनियां आने वाले सालों में तगड़ा रिटर्न ऑफर करेंगी जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और भारत के बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी के मार्केट में भी योगदान दे सकेंगे।

1. टाटा पावर

Top 10 सोलर Stocks जो देंगे तगड़ा रिटर्न आने वाले सालों में, आज ही इन्वेस्ट कीजिए इनपर
Source: Tata Power Solar

टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी सोलर मनुफैक्टर में से एक है जो सालों से देश के बढ़ते सोलर एनर्जी सेक्टर में अपना योगदान दे रही है। यह एक जाना माना नाम है इस सेक्टर में और इसके शेयर प्राइस में भी काफी वृद्धि देखि गयी है हाल ही के सालों में।

2. वारी सोलर एनर्जी

वारी सोलर एनर्जी सोलर प्रोडक्शन में सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक है। इस कंपनी को शेयर बाजार में कम जाना जाता है लेकिन इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है आने वाले सालों में कंपनी के मजबूत फाइनेंसियल स्टेटस को देखते हुए।

3. Adani ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

अडाणी ग्रीन एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों में से एक है जिसने पिछले 5 सालों में तगड़ा रिटर्न ऑफर किया है। यह कंपनी भारत में दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिससे भारत की बढ़ती सोलर पावर डिपेंडेंस पर कंट्रीब्यूशन मिले।

4. KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

Top 10 सोलर Stocks जो देंगे तगड़ा रिटर्न आने वाले सालों में, आज ही इन्वेस्ट कीजिए इनपर
Source: WSI Africa

KPI ग्रीन एनर्जी गुजरात की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है जो सबसे बेस्ट सोलर पैनल और हाइब्रिड सलूशन प्रोवाइड करती है। इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है कंपनी की परफॉरमेंस को देखते हुए।

5. उजास ऊर्जा

उजास एनर्जी एक और सोलर एनर्जी कंपनी है जो इन्वेस्टरों को अच्छा रिटर्न देती है। इसके शेयर की कीमतों में स्टेबिलिटी देखी गई है जिससे यह एक रिलाएबल इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन ऑफर करती है फ्यूचर में अच्छे रिटर्न के साथ।

6. इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड

इंसोलेशन एनर्जी सोलर पैनल बनाने वाली भारत के लीडिंग ब्रांड में से एक है। पिछले वर्षों में इसके शेयर की कीमतें लगातार बढ़ी हैं जिससे इन्वेस्टरों को लिए ये एक अच्छा ऑप्शन पेश करती है।

7. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

Top 10 सोलर Stocks जो देंगे तगड़ा रिटर्न आने वाले सालों में, आज ही इन्वेस्ट कीजिए इनपर
Source: Waaree

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज एनर्जी ट्रांजीशन और सोलर सेक्टर में काम करती है। इसके शेयर की कीमतों में भी काफी स्टेबिलिटी देखी गयी हैं जिससे यह एक रिलाएबल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन ऑफर करती है।

8. सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में अपने शेयर की कीमतों में वृद्धि देखी है। कम शेयर प्राइस के बावजूद यह अब ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिससे यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का विकल्प बन गया है।

9. SJVN – सतलुज जल विद्युत निगम

sjvn to set up 600 mw solar power project in rajasthan
Source: NS Energy

SJVN भारत की सबसे बड़ी कम्पनयों में से है सोलर एनर्जी सेक्टर में। इसके शेयर प्राइस में भी स्टेबिलिटी देखी गयी है जिसके कारण ये भी एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का ऑफर पेश करती है। SJVN अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल स्टेबिलिटी और बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स के साथ भारत के एनर्जी ट्रांजीशन में काफी बड़ा कंट्रीब्यूशन कर रही है।

10. REC लिमिटेड

REC लिमिटेड भारत के पावर सेक्टर में एक लीडिंग पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी कंपनी है। इसके शेयर की कीमतों में भी स्टेबिलिटी देखी गई है, जिससे ये इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा अवसर ऑफर करती है।

यह भी देखिए: इलेक्शन के रिजल्ट से पहले खरीदें इन Solar कंपनियों के स्टॉक, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न

Leave a comment