Top 3 Green Energy स्टॉक जो आपको मिलेंगे ₹50 रुपए से कम कीमत पर, दे सकते हैं बढ़िया मुनाफा

टॉप 3 सबसे बेस्ट ग्रीन एनर्जी स्टॉक

भारत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन में कई नई पालिसी अपना रहा है जिससे देश की ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी में लगातार ग्रोथ हो रही है। यह ग्रोथ आज के समय में 200 गीगावाट से ज्यादा तक पहुँच गई है। इस डेवलपमेंट से ग्रीन एनर्जी कंपनियों को भी काफी प्रॉफिट हो रहा है।

अगर आप ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन हाई कॉस्ट के कारण पीछे हट रहे हैं तो अब आपको इस चीज़ की चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ग्रीन एनर्जी के टॉप 3 स्टॉक्स जो मिल रहा हैं ₹50 से भी कम की कीमत पर और देंगे लॉन्ग-टर्म में तगड़ा रिटर्न।

1. रतनइंडिया पावर लिमिटेड

₹50 से कम कीमत वाले टॉप 3 सबसे बेस्ट ग्रीन एनर्जी स्टॉक
Source: PV Magazine

रतनइंडिया पावर लिमिटेड पावर प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रेडिंग और ट्रांसमिशन के बिज़नेस में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास दो थर्मल पावर प्रोजेक्ट हैं – अमरावती थर्मल पावर प्रोजेक्ट और नासिक थर्मल पावर प्रोजेक्ट। अमरावती प्लांट में 270 मेगावाट की पांच यूनिट हैं जो टोटल 1,350 मेगावाट एनर्जी का प्रोडक्शन करती हैं और 1,350 एकड़ में फैली हुई हैं। नासिक थर्मल पावर प्रोजेक्ट भी 1,350 मेगावाट बिजली का प्रोडक्शन करता है।

मार्केट कैप₹9,027
स्टॉक प्राइस₹16.81
52-वीक का हाईएस्ट₹21.10
52-वीक का लोवेस्ट₹4.65
5 साल का रिटर्न847.50%
3 साल का रिटर्न136.76%
1 साल का रिटर्न226.41%

2. तारिणी इंटरनेशनल लिमिटेड

तारिणी इंटरनेशनल लिमिटेड भी पावर प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, इंजीनियरिंग, परचेस और कंट्रक्शन के बिज़नेस में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी टेक्निकल कंसल्टेंसी सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है प्रोजेक्ट्स के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करती है और 5 से 100 मेगावाट तक की कैपेसिटी वाली छोटी विंड प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।

मार्केट कैप₹57.40 Cr
स्टॉक प्राइस₹44.16
52-वीक का हाईएस्ट₹44.16
52-वीक का लोवेस्ट₹5.25
5 साल का रिटर्न287.03%
3 साल का रिटर्न138.70%
1 साल का रिटर्न637.23%

3. ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड

ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड विंड एनर्जी के प्रोडक्शन में काम करती है। यह कंपनी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में कई विंड प्रोजेक्ट्स का ऑपरेशन करती है जो टोटल 402.3 मेगावाट विंड एनर्जी का प्रोडक्शन करती है। इसके अलावा कंपनी क्रोएशिया में 10.5 मेगावाट का विंड फार्म ऑपरेट करती है।

मार्केट कैप₹2,018 Cr
स्टॉक प्राइस₹21.65
52-वीक का हाईएस्ट₹31.45
52-वीक का लोवेस्ट₹11.35
5 साल का रिटर्न328.21%
3 साल का रिटर्न591.29%
1 साल का रिटर्न76.38%

यह भी देखिए: Suzlon एनर्जी का शेयर बना सकता है नया रिकॉर्ड, जल्द इन्वेस्ट कर आप भी उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

1 thought on “Top 3 Green Energy स्टॉक जो आपको मिलेंगे ₹50 रुपए से कम कीमत पर, दे सकते हैं बढ़िया मुनाफा”

Leave a Comment