टॉप 3 सबसे सस्ते ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स
भारत सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई एफर्ट कर रही है जिसके कारण रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों ने काफी बढ़िया परफॉरमेंस दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रीन पावर जैसी कई बड़ी कंपनियां अपनी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी का एक्सपेंशन करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट में इंक्रीमेंट कर रही हैं। इसके कारण इन कंपनियों के शेयरों में लगातार सर्ज देखने को मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे सस्ते ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जिनमे इन्वेस्ट करके आप भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड
अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड सोलर एनर्जी सेक्टर में एक पॉपुलर कंपनी है जो सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, इंस्टालेशन और कमीशनिंग के साथ-साथ उनके मेंटेनेंस में एक्सपेर्टीज़ रखती है। आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹102 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹44.60 है।
कंपनी के स्टॉक 52 हफ़्तों का हाईएस्ट ₹84.70 है जबकि लोवेस्ट ₹20.30 है। रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 127.61% की ग्रोथ दिखाई है। पिछले पाँच दिनों में मिले शानदार रिटर्न से शेयर मार्केट में कई छोटे इन्वेस्टर्स इस स्टॉक की ओर आकर्षित हुए है।
2. कर्मा एनर्जी लिमिटेड
कर्मा एनर्जी लिमिटेड ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से 700 मेगावाट बिजली पैदा करती है। कंपनी हिमाचल प्रदेश में 10 मेगावाट के छोटे हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट भी डेवेलप कर रही है।
आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹66 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹81.20 है। कंपनी के 52 हफ़्तों का हाईएस्ट प्राइस ₹40.50 है और लोवेस्ट प्राइस ₹105.10 है। रिटर्न की बात करें तो पिछले पाँच सालों में कंपनी के स्टॉक में 325.30% की ग्रोथ दिखाई है जिसमे पिछले हफ्ते के क्लोजिंग डे के दौरान 4.5% से ज्यादा की ग्रोथ दिखाई है।
3. तारिणी इंटरनेशनल लिमिटेड
तारिणी इंटरनेशनल लिमिटेड 5 से 100 मेगावाट तक के छोटे पावर प्रोजेक्ट के डिजाइन, इंजीनियरिंग और कमीशनिंग जैसे कई तरह की सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी का मार्केट कैप ₹102 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹34.00 है। कंपनी के स्टॉक का 52 हफ़्तों का हाईएस्ट प्राइस ₹27.91 है जबकि लोवेस्ट प्राइस ₹4.65 है।
पिछले 5 सालों में कंपनी के स्टॉक ने 366.72% का रिटर्न, पिछले 6 महीनों में 133.56% का रिटर्न, पिछले महीने में 123.28% का रिटर्न, और पिछले 5 दिनों में 84.5% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।
यह भी देखिए: JSW Energy ले रही है कई बड़े फैसले, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?
1 thought on “भारत के टॉप 3 सबसे सस्ते ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स के बारे में जानें जो देंगे तगड़ा मुनाफा, डिटेल्स जानें”