Top 5 Solar Stocks
सोलर स्टॉक में इन्वेस्ट करना लाभदायक हो सकता है लेकिन यह रिस्क-फ्री इन्वेस्टमेंट नहीं है। अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने पोर्टफोलियो में फंडामेंटली स्ट्रांग स्टॉक शामिल करने चाहिए। इन स्टॉक को कम से कम 3 से 5 साल तक रखने से बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लाभ मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ मज़बूत सोलर कंपनियों के स्टॉक के बारे में जिनको आप अपने पोर्टफोलियो में रख कर लम्बा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने बेहतरीन सोलर पैनल और हाइब्रिड सॉल्यूशन के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी गुजरात की सबसे बड़ी सोलर कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप ₹9,403.79 करोड़ है जिसमें 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹163.7 और मिनिमम प्राइस ₹9.16 है। कंपनी का 3 साल का रिटर्न 6,743.7% रहा और
5 साल का रिटर्न 6,422.43% रहा।
2 IREDA लिमिटेड
यह एक NBFC है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंसिंग प्रदान करती है। इस कंपनी ने ₹55,000 करोड़ से ज्यादा के लोन जारी किए हैं। IREDA ने 1 महीने में 17.6% का रिटर्न ऑफर किया है जिससे यह एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट का स्टॉक बन जाती है।
3. कोट्यार्क इंडस्ट्रीज
कंपनी रिन्यूएबल ग्रीन एनर्जी और प्राकृतिक रिसोर्स सेक्टर में काम करती है। राजस्थान में इसकी एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जहाँ बायोडीजल का जनरेशन होता है। कंपनी का 3 साल का रिटर्न 54% रहा और 1 साल का रिटर्न 244% रहा।
4. इंडो एमाइंस लिमिटेड
यह कंपनी लगातार डिविडेंड का भुगतान करती है और प्रॉफिटेबल है। इसमें इक्विटी पर शानदार रिटर्न और एम्प्लॉयड कैपिटल पर रिटर्न है। यह स्टॉक कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है और अपने 52-वीक के हाईएस्ट लेवल से डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
5. अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक है जिसकी थर्मल पावर प्लांट कैपेसिटी 15,250 मेगावाट है। कंपनी का मार्केट कॅपिटलाइज़शन ₹22,983.4 करोड़ है जिसमें 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹46.99 और न्यूनतम मूल्य ₹210.50 है। कंपनी के 3 साल का रिटर्न 514% रहा और 5 साल का रिटर्न 11,131% रहा।
यह भी देखिए: क्या PM सूर्यघर योजना बंद हो गयी है? जानिए पूरी सच्चाई
2 thoughts on “Top 5 Solar Stocks जो दे सकते हैं आपको काफी बढ़िया रिटर्न, जानिए क्या रहेगा प्लान”