भारत की टॉप नुक्लेअर एनर्जी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में जानें

भारत की टॉप नुक्लेअर एनर्जी कंपनी

देश भर में कई नए ग्रीन एनर्जी के प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं भारत के उभरते सेक्टर को देखते हुए। इसमें नुक्लेअर एनर्जी का भी काफी बड़ा कंट्रीब्यूशन है, आज कई नए नुक्लेअर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं जिससे नुक्लेअर एनर्जी प्रोडक्शन में भी देश आगे बढे। इन प्रोजेक्ट से नुक्लेअर एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में भी ग्रोथ देखी गई है।

अगर आप भी आने वाले समय में अच्छा पैसा कामना चाहते हैं और नुक्लेअर एनर्जी से जुडी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको भारत की टॉप ऐसी कंपनियों के बारे में बताएँगे जिनमे आप इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

नुक्लेअर एनर्जी सेक्टर की टॉप 3 कंपनियां

1. सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड

These-are-indias-top-3-companies-in-nuclear-energy-sector

भारत की टॉप नुक्लेअर एनर्जी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में जानें
Source: Wired

सीलमैटिक इंडिया मैकेनिकल सील और सीलिंग सपोर्ट सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करती है और भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी नुक्लेअर एनर्जी प्लांट के साथ अपने बिज़नेस से रिलेटेड सर्टिफिकेट के प्रोसेस में डील करती है।

सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड का मार्केट कैप ₹519.02 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹573.50 है। शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹869 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹448 है। शेयर परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 123.94% का शानदार रिटर्न दिया है जिससे यह एक अच्छी इन्वेस्टमेंट कंपनी बन जाती है।

2. वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड

वालचंदनगर इंडस्ट्रीज भी देश की लीडिंग इंजीनियरिंग और प्रोजेकक्ट एक्सेक्यूशन कंपनियों में से एक है। यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, टर्नकी प्रोजेक्ट, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सोल्यूशन में सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह नुक्लेअर एनर्जी और इंडिपेंडेंट पावर प्रोडक्शन प्रोजेक्ट को डेवेलपमेंट में डील करती है।

आज के दिन कंपनी का मार्केट कैप ₹1,968.34 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹355.25 के आस-पास है। शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹438.70 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹93.05 है। शेयर की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 452.06% का रिटर्न, 3 साल में 455.95% रिटर्न, 1 साल में 225.92% का रिटर्न, 6 महीने में 76.08% का रिटर्न और 3 महीने में 70.26% का बढ़िया रिटर्न निकाल कर दिया है।

3. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंस्ट्रक्शन भारत की लीडिंग कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है और अपनी सब्सिड़िआरी कंपनियों के माध्यम से रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में बिज़नेस करती है। कंपनी थर्मल पावर प्लांट के कंट्रक्शन के लिए सर्विसेज भी प्रदान करती है।

आज के दिन कंपनी का मार्केट कैप ₹7,973.51 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹47.47 के लगभग है। शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹57.50 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹23.11 है। शेयर की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 489.69% का रिटर्न, 3 साल में 386.87% रिटर्न, 1 साल में 78.46% का रिटर्न, 6 महीने में 13.08% का रिटर्न और 3 महीने में 29.88% का शानदार रिटर्न दिया है।

यह भी देखिए: अब नई PM योजना के तहत किसान सोलर पंप पर उठा सकते हैं 90% तक की सब्सिडी का फायदा

1 thought on “भारत की टॉप नुक्लेअर एनर्जी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में जानें”

Leave a comment