यह हैं भारत की टॉप 4 बेस्ट सोलर कंपनियां
सोलर एनर्जी को फ्यूचर की एनर्जी भी कहा जाता है और आज सोलर पैनलों की पॉपुलरिटी तेज़ी से बढ़ रही है। सोलर पैनल लगाकर आप सोलर एनर्जी से बिजली पैदा कर सकते हैं। बाजार में सोलर पैनल बनाने वाली कई कंपनियाँ हैं और भारत रिन्यूएबल एनर्जी के लिए एक इम्पोर्टेन्ट मार्केट है।
आज के समय में आप डोमेस्टिक, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल नीड्स के लिए सोलर पैनल खरीद सकते हैं बिना बहार से इम्पोर्ट किए। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की टॉप 5 बेस्ट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के बारे में और जानेंगे सबसे बढ़िया ‘मेड-इन-इंडिया’ सोलर पैनलों के बारे में। यह पैनल ऑफर करते हैं शानदार एफ्फीसिएन्सी और देते हैं बेहतरीन परफॉरमेंस। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
भारत में टॉप 5 सोलर कंपनियाँ
आज भारत में बने सोलर पैनल खरीदने से न केवल आपको सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में मदद मिलती है बल्कि नेशनल इकॉनमी को स्ट्रांग करने में भी कंट्रीब्यूशन मिलता है। इन सोलर पैनलों को इंस्टॉल करके आप अपनी सभी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं, सभी टाइप के इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को ऑपरेट कर सकते हैं और अपने बिजली के बिलों को कम कर सकते हैं। आप अपने नजदीकी बाज़ार या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से इन कंपनियों से सोलर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
1. UTL सोलर
UTL 1996 में एस्टेबिलिश्ड भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है जो इन्वर्टर, UPS, मोनोक्रिस्टलाइन, और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के सोलर पैनल 21% की एफिशिएंसी डिलीवर करते हैं और अपनी रेलिएबिलीटी के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी की कर्रेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.5GW है।
2. TATA पावर सोलर
टाटा पावर सोलर 1989 में एस्टेबिलिश्ड भारत की सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है जो सभी तरह के सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के सोलर पैनल 21.5% की एफिशिएंसी डिलीवर करते हैं और अपनी रिलाएबल और ड्यूरेबल परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी की कर्रेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 4 GW है।
3. Exide सोलर
Exide सोलर भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है जिसे 1947 में एस्टेबिलिश किया गया था। यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में और अब सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। Exide कंपनी के सोलर पैनल मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ 20% एफिशिएंसी डिलीवर करते हैं और अपनी रिलायबिलिटी और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। कंपनी की कर्रेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 200MW है जिसे कंपनी आगे बढ़ाने का टारगेट रखती है।
4. Waaree सोलर
इसके बाद आती है Waaree सोलर जिसे 2007 में एस्टेबिलिश की गई थी और कंपनी का हेडऑफिस मुंबई में है। कंपनी कई तरीके के सोलर इक्विपमेंट बनाती है जिसमे पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, और बाइफेसियल सोलर पैनल शामिल हैं जो कंपनियों के पैनलों की तुलना में 30% तक की शानदार एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। वारी सोलर की कर्रेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 2 गीगावाट तक की है।
यह भी देखिए: जानिए कितने प्रकार के होते हैं सोलर पैनल, कोनसा रहेगा सबसे किफायती और आपके लिए बढ़िया