भारत की टॉप 3 Green Energy कंपनियों ने दिया 3,500% से भी ज्यादा का रिटर्न, क्या अब निवेश करने पर मिलेगा मुनाफा?

टॉप 3 लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों ने दिया है 3,523.00% से भी ज्यादा का रिटर्न

भारत जल्द 2030 तक तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 500 गीगावाट तक बढ़ाने के टारगेट को हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है। देश ने पहले ही 200 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी हासिल कर ली है जबकि नई प्रोजेक्ट के माध्यम से यह फिगर 300 गीगावाट तक पहुँच जाएगा। ये आने वाले प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को शामिल करेंगी जो बिज़नेस एक्सपेंशन करेंगी।

इसके कारण रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कई मेजर और छोटी कंपनियों के शेयरों में काफी इंक्रीमेंट देखा गया है जिससे कई इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न मिला है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ग्रीन एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में जो देश की बढ़ती रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को आगे बढ़ा कर काफी अच्छा मुनाफा देंगी।

1. अल्पेक्स सोलर

Alpex-solar-energy-company

भारत की टॉप 3 लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों ने दिया है 3,523.00% से भी ज्यादा का रिटर्न, डिटेल्स जानें
Source: Alpex Solar

अल्पेक्स सोलर मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोलर पैनल बनाती है। कंपनी को 15 फरवरी को भारतीय शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया था। इस कंपनी का जिसका ओपनिंग प्राइस बैंड ₹115 था। इसने ₹329 पर डेब्यू किया था जिससे इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के दिन 180% रिटर्न मिला था। कंपनी के शेयर की कीमत आज के समय में ₹989 है जो लिस्टिंग के बाद से काफी ज़्यादा है।

2. इनसोलेशन एनर्जी

इनसोलेशन एनर्जी भारत की लीडिंग सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सोलर मॉड्यूल, सोलर एनर्जी कंडीशनिंग यूनिट्स, सोलर बैटरी और लंबी ट्यूबलर लेड-एसिड बैटरी बनाती और बेचती हैं। कंपनी को 10 अक्टूबर, 2022 को ₹38 के ओपनिंग प्राइस बैंड के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया था।

इसने ₹97 पर ओपनिंग करी थी जो इसकी ओपनिंग प्राइस से काफी ज्यादा है। आज के समय में कंपनी का स्टॉक प्राइस ₹3,620 है जो लिस्टिंग के बाद से 3,523.00% की चौंका देने वाला रिटर्न है।

3. GP इको सॉल्यूशंस

GP इको सॉल्यूशंस भारत की लीडिंग सोलर प्रोडक्ट और सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर है जो पूरे देश में कई कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी कंसल्टिंग, इंस्टालेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर फोकस्ड है और सोलर एनर्जी सोल्यूशन के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज भी ऑफर करती है।

GP इको सॉल्यूशंस को 24 जून को भारतीय शेयर बाजार में ₹94 के ओपनिंग प्राइस बैंड के साथ लिस्ट किया गया था। यह ₹375 पर ओपन हुआ था जिसने अपने पहले दिन के ट्रेड में 300% रिटर्न दिया था। कंपनी का स्टॉक प्राइस आज के समय में ₹335 है।

यह भी देखिए: अपने बिजली के बिलों को 95% तक कम करें रूफटॉप सोलर इंस्टॉल करके, जानें पूरी जानकारी

2 thoughts on “भारत की टॉप 3 Green Energy कंपनियों ने दिया 3,500% से भी ज्यादा का रिटर्न, क्या अब निवेश करने पर मिलेगा मुनाफा?”

Leave a comment