भारत के टॉप 3 एनर्जी स्टॉक
सोलर इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्रोग्रेस देखी गई है। भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई सोलर कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिया है जिनमें से कुछ ने 1000% तक रिटर्न दिया है। इन हाई रिटर्न ने इन शेयरों को इन्वेस्टरों के बीच पसंदीदा बना दिया है। भारत सरकार भी लगातार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और नए प्रोजेक्ट को लागू कर रही है।
अगर आप भी एक इन्वेस्टर हैं और सोलर एनर्जी में इन्वेस्ट करके आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर एनर्जी के 3 ऐसे स्टॉक जिनमे इन्वेस्ट करके आप ग्रीन एनर्जी और भारत में फ्यूचर में इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
1. WAA सोलर
WAA सोलर सोलर एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी है जिसके स्टॉक ने अपने इन्वेस्टरों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में भी यह कंपनी इम्पैक्टफुल रही है। पिछले एक साल में WAA Solar ने 130% रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में इसने 1010% का शानदार रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट के अनुसार इस कंपनी में फ्यूचर में 100% रिटर्न देने की कैपेसिटी भी है।
2. SJVN Ltd
SJVN Ltd को सतलुज हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है। कंपनीको सरकार का काफी सपोर्ट मिला है जो इसे एक पॉपुलर स्टॉक बन जाता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 180% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले महीने में ही इसने 12% का रिटर्न दिया है।
इसका 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹170 है और यह कर्रेंट में ₹150 के आसपास ट्रेड कर रहा है। बाजार के एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर आने वाले समय में अपने 52-वीक के हाईएस्ट लेवल को तोड़कर नई हाइट्स को छू सकता है। हाई शॉर्ट-टर्म रिटर्न के कारण इन्वेस्टरों की कंटीन्यूअस डिमांड इस शेयर की डिमांड को बनाए रखती है जिससे ये शेयर बाजार में ग्रीन एनर्जी के सबसे पॉपुलर स्टॉक में से एक है।
3. WAAREE रिन्यूएबल एनर्जी
WAAREE रिन्यूएबल एनर्जी सोलर एनर्जी सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी है और शानदार रिटर्न देने के लिए जानी जाती है। पिछले एक साल में ही इस कंपनी ने 450% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इसने 5,109.41% का शानदार रिटर्न दिया है।
हाल ही में प्रॉफिट बुकिंग के कारण थोड़ी गिरावट आई है लेकिन शेयर आज के समय में ₹1,640 के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी की ग्रोथ और इसके स्ट्रांग फाइनेंसियल इसे आगे ले जाने में मदद करते हैं जिससे ये शेयर मार्केट और भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काफी रिटर्न देने में सक्षम है।
यह भी देखिए: भारत की इन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों को मिला बड़ा आर्डर, शेयर दे सकते हैं बढ़िया मुनाफा
1 thought on “Top 3 Energy Stocks जो दे सकते हैं आपको बढ़िया मुनाफा, क्या आपको भी मिलेगा प्रॉफिट?”