Ujaas Energy के शेयर ने पिछले कुछ सालों में दिया काफी बढ़िया रिटर्न, जानिए कंपनी ने नए आर्डर की डिटेल

1,400% रिटर्न के साथ इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने इन्वेस्टरों को दिया तगड़ा मुनाफा

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में इन कुछ सालों में काफी ग्रोथ देखी गई है जिससे देश की प्रोडक्शन कैपेसिटी में भी इंक्रीमेंट हुआ है जो अब 200 गीगावाट तक पहुँच गई है। सरकार का गोल 2030 तक इस कैपेसिटी को बढ़ाकर 500 गीगावाट करना है। इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए देश भर में कई ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू करने की नीड होगी जिसमें ग्रीन एनर्जी कंपनियाँ काफी एहम रोल निभाएँगी।

आने वाले सालों में इन कंपनियों के शेयरों पर अच्छी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। भारत में उभरती ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से उजास एनर्जी लिमिटेड इस सेक्टर में एक बड़ी प्लेयर है। कंपनी के शानदार स्टॉक परफॉरमेंस के कारण इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न देखने को मिला है और कंपनी की ग्रोथ पर भी पॉजिटिव एफेक्ट पड़ा है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसके परफॉरमेंस और क्या आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

उजास एनर्जी के बारे में जानें

Ujaas-enrgy-became-a-multibagger-stock-in-share-market

ग्रीन एनर्जी की इस कंपनी ने इन्वेस्टरों को दिया तगड़ा मुनाफा 21000% रिटर्न के साथ, जानें स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में
Source: Upstox

उजास एनर्जी भारत की लीडिंग सोलर सल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है। यह अपने उजास ब्रांड के अंडर सोलर एनर्जी प्लांट के डेवेलपमेंट, ऑपरेशन, ओनरशिप और मेंटेनेंस करती है। कंपनी के मेजर प्रोडक्ट में उजास पार्क, उजास माई साइट और उजास होम शामिल हैं। उजास एनर्जी का मार्केट कैप आज के समय में लगभग ₹4,491.63 करोड़ के आस-पास है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹447.85 पर है। स्टॉक ने 52-वीक का हाईएस्ट लेवल ₹447.85 और लोवेस्ट लेवल ₹2 पर है।

उजास एनर्जी में निवेशकों को काफी लाभ हुआ है कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में 16 अप्रैल, 2024 को लिस्ट किया गया था और इसका स्टॉक प्राइस मात्र ₹27.10 था जो अब बढ़कर ₹447.85 हो गया है। पिछले एक महीने में ही स्टॉक में 47.71% की शानदार ग्रोथ देखी गई है।

कंपनी की परफॉरमेंस

कुछ महीने पहले कंपनी ने FY2024 की Q4 के लिए अपने फाइनेंसियल रिजल्ट जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹8.63 करोड़ से घटकर ₹6.68 करोड़ रह गया है जो 20.74% के एनुअल डिक्लाइन को दर्शाता है। इसके अलावा उजास एनर्जी ने Q4 में ₹4.24 करोड़ का लॉस रिपोर्ट किया है जबकि पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर में ₹2.90 करोड़ का लोस्स हुआ था।

यह भी देखिए: Green Energy की ये कंपनी इन्वेस्टरों को दे सकती है बढ़िया मुनाफा, जानिए क्या है शेयर की कीमत

Leave a comment