उत्तर प्रदेश सरकार देगी 60% तक की सब्सिडी नए सोलर पंप इंस्टालेशन पर
खरीफ सीजन के दौरान किसानों की सहायता के लिए एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप उठाते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराने का फैसला किया है जिसके लिए उन्हें 60% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप की टोटल कॉस्ट लागत का केवल 40% भुगतान करना होगा। यह पहल प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) योजना का हिस्सा है जो लाभार्थी किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है।
सब्सिडी के बारे में जानें
किसान अपनी सिंचाई की ज़रूरतों के अनुसार सोलर पंप चुन सकते हैं। अगर आप 2HP, 3HP, 5HP, 7.5HP या 10HP सोलर पंप चुनते हैं तो आपको सब्सिडी मिलेगी। उदाहरण के लिए, 2HP DC या 2HP AC सरफेस पंप की कीमत ₹1,71,716 है जिसमें सरकार ₹63,686 की सब्सिडी प्रोवाइड करती है। इस प्रकार सब्सिडी के बाद किसानों को केवल ₹1,08,030 का भुगतान करना होगा। 2HP DC सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹64,816 की सब्सिडी मिलने के बाद किसानों को ₹1,04,725 होगी। 3HP DCसबमर्सिबल पंप के लिए सब्सिडी लगभग ₹88,088 है जिससे इसकी टोटल कॉस्ट ₹2,32,721 से घटकर ₹1,39,633 रह जाती है।
इसके अलावा 3HP DC सबमर्सिबल पंप ₹87,178 की सब्सिडी के साथ ₹1,38,267 में उपलब्ध होगा। 5HP AC सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹1,25,999 की सब्सिडी के बाद ₹1,96,499 होगी। 7HP AC सबमर्सिबल पंप के लिए किसानों को ₹1,72,638 की सब्सिडी मिलेगी जिससे अंतिम कीमत ₹2,66,456 होगी। 10HP AC सबमर्सिबल पंप पर ₹2,86,164 की सब्सिडी मिलेगी जिससे इसकी कीमत ₹2,66,456 रह जाएगी। इन पंपों के लिए अप्लाई करने के लिए किसानों को ₹5,000 का टोकन अमाउंट देना होगा।
योजना की टर्म जानिए
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए वेबसाइट पर “Book Solar Pump with Subsidy” लिंक पर क्लिक करें। योजना से रिलेटेड सभी टर्म्स और कंडीशन डिपार्टमेंटल पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान 25 जून 2024 तक अपने टोकन कन्फर्म करा सकते हैं। रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा। कन्फर्मेशन के बाद किसानों को डिपार्टमेंटल पोर्टल से इनवॉइस जनरेट करना होगा और बचा हुआ अमाउंट की पेमेंट स्पेसिफ़िएड पीरियड के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी भारतीय बैंक ब्रांच में करना होगा।
यह भी देखिए: अब किफायती कीमत पर लगाएं Sun King सोलर होम लाइट और पाएं बिजली की समस्या से छुटकारा