उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने जारी करे टेंडर इनवाइट

उत्तर प्रदेश में इंस्टॉल किया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) ने जालौन, उत्तर प्रदेश में आठ लोकेशन पर 320 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड-माउंटेड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बिडिंग इन्वाइट किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सबमिशन की लास्ट डेट अक्टूबर 4 है और इसकी बिडिंग ओपनिंग डेट अक्टूबर 5 सेट की गई है।

इसके लिए UPNEDA 30 सालों के लिए 1,292.46 एकड़ ज़मीन लीज पर देगा। इसके लिए सिलेक्टेड डेवेलपर ‘बिल्ड-ओन ऑपरेट’ बेसिस पर प्रोजेक्ट को डेवेलप करेंगे जिसके लिए कॉन्ट्रैक्ट का टोटल ₹1,93,90,000 बजट अलॉट किया गया है।

प्रोजेक्ट डिटेल्स

Torrent-power-share-performance-and-financials

उत्तर प्रदेश में इंस्टॉल किया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने करे टेंडर इनवाइट जारी
Source: Torrent Power

इस प्रोजेक्ट के लिए नॉन-रिफंडेबल डॉक्युमेंट फी ₹29,500 है और डॉक्युमेंट प्रोसेसिंग फी ₹2,00,000 सेट किया गया है। अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (EMD) टोटल प्रोजेक्ट की कॉस्ट का 2% सेट किया गया है जो ₹3,87,738 है। प्रोजेक्ट कॉस्ट के लिए टोटल कोटेड ज़मीन 4 एकड़/ MW पर दी गई है।

प्रोजेक्ट की टोटल कॉस्ट ₹4,00,00,000 है। सोलर डेवेलप्प प्रोजेक्ट के कोटेड प्राइस/ ईयर पर ज़मीन लीज पर देगा और एक बार ज़मीन अलॉट होने के बाद UPNEDA इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर लैंड लीज एग्रीमेंट (LLA) प्रोवाइड करेगा।

एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया

इस प्रोजेक्ट के लिए बिडर को इन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जिसके लिए तीन सिमिलर प्रोजेक्ट होंगे जिसकी 40% एस्टिमेटेड कॉस्ट या दो प्रोजेक्ट की 50% कॉस्ट या एक प्रोजेक्ट की कॉस्ट का 80% कवर करना होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए डेवलपर के प्रोजेक्ट के लिए मिनिमम नेट वर्थ ₹9.5 करोड़/MW कोटेड कैपेसिटी होनी चाइए। साथ ही बिडर का एनुअल टर्नओवर लगभग ₹2 करोड़/ MW तक का होना चाहिए पिछले 7 फाइनेंसियल सालों में।

फाइनेंसियल बिड रेक्विरेमेंट

बिडर फाइनेंसियल बिड सबमिट करने से पहले लैंड लीज प्राइस क्वोटेशन 100 के मल्टीप्ल में होना चाहिए प्रति रुपये, प्रति एकड़, और प्रति साल के लिए और यह कीमत ₹15,000/एकड़/ साल की मिनिमम लिमिट के साथ होना चाहिए। अगर दो या उससे ज्यादा बिडर एक ही कीमत कोटे करते हैं तो ज्यादा कैपेसिटी (एकड़ में) वाले को परेफरेंस दी जाएगी। प्रोपोस्ड 320 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट से पावर एवकाशन की फैसिलिटेट करने के लिए भी डेवलपर जिम्मेदार होगा।

3 thoughts on “उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा 320MW का सोलर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने जारी करे टेंडर इनवाइट”

Leave a Comment