अब आप भी लगवा सकते हैं UTL का सबसे सस्ता 3kW Solar Panel, जानिए कीमत

UTL 3kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम प्रदूषण को कम करते हुए बिजली का प्रोडक्शन और उपयोग करने का एक बढ़िया तरीका है। अगर आप ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो सोलर सिस्टम लगवाना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक 3kW सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट बिजली की कंसम्पशन करने वाले परिवारों के लिए उपयुक्त है और लगभग 2 से 5 किलोवाट तक का लोड हैंडल कर सकता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे UTL के 3kW सोलर सिस्टम के बारे में और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है।

UTL के सोलर इन्वर्टर की कीमत

अब लगवाएं सबसे किफायती UTL 3kW का सोलर सिस्टम
Source: Amazon.in

सबसे पहले बात करते हैं इन्वर्टर की। 3kW सोलर सिस्टम के लिए आपको UTL Heliac 4000 इन्वर्टर की आवश्यकता होगी। यह इन्वर्टर 3kW पैनल कैपेसिटी तक सपोर्ट करता है और आप इसके साथ 1kW का सोलर सिस्टम आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह 48 वोल्ट पर ऑपरेट होता है इसलिए आपको चार बैटरियां लगाने की आवश्यकता होगी। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत बाजार में करीब लगभग ₹27,000 से ₹28,000 के बीच है और ऑनलाइन मार्किट में इसे आप लगभग ₹30,000 से ₹31,000 में खरीद सकते हैं।

UTL सोलर पैनल की कीमत

UTL-solar-panel
Source: UTL

आपको 3 किलोवाट की टोटल कैपेसिटी वाले पैनल की आवश्यकता होगी। इसके लिए पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल सबसे ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव और एफ्फिसिएंट हैं। एक 3 किलोवाट के सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनलों की कीमत ₹90,000 तक है।

सोलर बैटरी की कीमत

एडवांस्ड सोलर एनर्जी के स्टोरेज के लिए बैटरियाँ ज़रूरी हैं। 3kW सिस्टम के लिए, आप 150Ah या 100Ah बैटरी का उपयोग कर सकते हैं अपनी बैकअप नीड्स के अनुसार। अगर आप 100Ah कैपेसिटी की सोलर बैटरी लगाते हैं तो उसकी कीमत ₹10,000 है और 4 बैटरियों की कीमत ₹40,000 होगी। वहीँ 150Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 तक है और 4 बैटरियों की कीमत ₹60,000 तक है।

एडिशनल कीमत और टोटल कॉस्ट

UTL-mono-perc-solar-panel
Source: UTL

इन्वर्टर, पैनल और बैटरी के अलावा, सोलर सिस्टम में कई एडिशनल कॉम्पोनेन्ट लगते हैं जिसमे स्टैंड, वायरिंग और सेफ्टी इक्विपमेंट शामिल हैं। इन एडिशनल कॉम्पोनेन्ट की कीमत ₹20,000 से ₹25,000 तक है। सभी कॉम्पोनेन्ट और एडिशनल कीमत को ध्यान में रखते हुए UTL 3kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने का टोटल कॉस्ट लगभग ₹2,00,000 है।

यह भी देखिए: अब Subsidy के साथ लगवाएं सबसे किफायती Adani 2kW सोलर सिस्टम

1 thought on “अब आप भी लगवा सकते हैं UTL का सबसे सस्ता 3kW Solar Panel, जानिए कीमत”

Leave a Comment