UTL 5 किलोवाट सोलर सिस्टम
अगर आपका डेली पावर कंसम्पशन या प्रतिदिन का लोड 25 यूनिट तक है तो आप UTL का 5 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। आज हम इसी सिस्टम के बारे में बात करेंगे और आपको बताएँगे कैसे आप यह सिस्टम लगाकर हर महीने हज़ारों रुपये बचा सकते हैं बिजली के बिलों में और सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कंपनी का सोलर सिस्टम हाई एफिशिएंसी देता है और आसानी से इंस्टॉल हो जाता है। आइए इसकी पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट जानते हैं और आपको इस सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलेगी।
UTL 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत
अपने सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए आपको सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट की ज़रुरत होगी, सोलर पैनल। आप अपने सिस्टम के लिए सोलर पैनल UTL से ही खरीद सकते हैं। सोलर पैनल धुप से प्राप्त एनर्जी को एलेक्ट्रिक्सीती में कन्वर्ट करते हैं अपने अंदर लगे फोटोवोल्टिक सेल के द्वारा। यूटीएल पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो पीईआरसी दोनों टाइप के सोलर पैनल बनाती है।
यूटीएल के 5 किलोवाट कैपेसिटी वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,40,000 तक होती है। ये कम एफ्फिसिएंट होते हैं पर कम कीमत में अवेलेबल होते हैं। इनकी अफोर्डेबल कीमत बढ़िया परफॉरमेंस की वजह से यह सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनलों में से एक हैं। यह अपने नीले रंग से पहचाने जाते हैं।
UTL के 5 किलोवाट कैपेसिटी वाले मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,50,000 तक हो सकती है। ये हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल होते हैं और इनकी कॉस्ट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की तुलना में ज्यादा होती है। इन्हें इनके काले रंग से पहचाना जा सकता है और ये पैनल खराब मौसम या कम धूप की स्थिति में भी बिजली पैदा करने में सक्षम होते हैं।
UTL 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर की कीमत
5 किलोवाट कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम में एक सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होती है। यह सौर पैनलों द्वारा जनरेट की गई DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करते है। सोलर पैनलों से बिजली इन्वर्टर तक पहुंचने से पहले इसे एक सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा कंट्रोल किया जाता है। UTL PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर इन्वर्टर बनाती है।
यूटीएल गामा 5 केवीए सोलर इन्वर्टर
यूटीएल द्वारा निर्मित यह इन्वर्टर एडवांस्ड MPPT टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक सोलर इन्वर्टर है। इसमें 50A की करंट रेटिंग वाला एक MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर मौजूद है। यूटीएल गामा 5kVA सोलर इन्वर्टर 5kVA तक का लोड आसानी से संभाल सकता है। इसे मैक्सिमम 5 किलोवाट कैपेसिट वाले सोलर पैनलों से कनेक्ट किया जा सकता है। इस इन्वर्टर की मॉनिमल डीसी बैटरी वोल्टेज रेटिंग 48V है, जो इसे 4 सोलर बैटरी के कनेक्ट करने में सक्षम बनाती है। यूटीएल गामा 5 केवीए सोलर इन्वर्टर की एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹50,000 है और यह इन्वर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
टोटल कॉस्ट
एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में आपके पास ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म या स्थानीय बाजारों से इक्विपमें खरीदने की सुविधा होती है जहां कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। लोकेशन के आधार पर आपके सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट भी अलग-अलग हो सकती है।
5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | ₹1,40,000 |
UTL Gamma 5kVA सोलर इन्वर्टर | ₹50,000 |
100Ah x 4 सोलर बैटरी | ₹40,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹25,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,55,000 |
5 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | ₹1,50,000 |
UTL गामा 5kVA सोलर इन्वर्टर | ₹50,000 |
150Ah x 4 सोलर बैटरी | ₹60,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹25,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,85,000 |
यह भी देखिए: Microtek 4kW सोलर पर मिलेगी सबसे ज्यादा सब्सिडी, जानिए इतनी सस्ती कीमत
1 thought on “UTL 5kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है जानिए”