लगवाएं भारत का सबसे सस्ता 1kW सोलर, मिलेगी भारी सब्सिडी व छूट

विक्रम सोलर का 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम

आज बाजार में ऐसे कई ब्रांड आ गए हैं जो सोलर पैनल के बढ़ते उपयोग को टारगेट करके ग्राहकों को अच्छा प्रोडक्ट प्रदान करते हैं। यह एक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है जिससे पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है जिससे ग्राहक ग्रिड बिजली पर निर्भर हुए बिना अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है वहीँ उससे कार्बन एमिशन भी कम होता है। इन्ही कंपनियों में से एक है विक्रम सोलर जो भारत की सबसे बड़ी सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर में से एक है। आज हम बात करेंगे विक्रम सोलर के 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में कितना खर्चा आता है।

विक्रम सोलर काफी पुराना नाम है सोलर पावर इंडस्ट्री में और इसके प्रोडक्ट अपनी रिलायबिलिटी और हाई ग्रेड क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल में कंपनी के पास 1.1 गीगावॉट की सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है जो बढ़कर 2.5 गीगावॉट होने वाली है बढ़ती डिमांड और सोलर पैनलों के उपयोग से।

सोलर पैनल के टाइप

विक्रम सोलर का 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम
Source: Solar Power World

अगर आपके घर में 800 वाट या उससे कम लोड की नीड है तो आप 1kW कैपेसिटी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। उचित सनलाइट के साथ 1 किलोवाट का सोलर पैनल प्रति दिन 5 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है। इस सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए आमतौर पर लगभग 100 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है। विक्रम सोलर हाई एफ्फी एफिशिएंसी के साथ कई कैपेसिटी में सौर पैनल बनाती है।

  • प्रीक्सोस सीरीज: इस सीरीज में 340 वॉट से लेकर 550 वॉट तक के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन बाइफेशियल सोलर पैनल शामिल हैं। इन सोलर पैनलों की दक्षता 21% है।
  • हाइपरसोल सीरीज: विक्रम सोलर की हाइपरसोल सीरीज में 415 वॉट से लेकर 715 वॉट तक के बाइफेशियल सोलर पैनल शामिल हैं। ये पैनल 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की पर्फॉर्मन्से वारंटी ऑफर करते हैं।
  • पैराडिया सीरीज: पैराडिया सीरीज 420 वॉट से लेकर 660 वॉट तक की कैपेसिटी वाले बाइफेशियल सोलर पैनल ऑफर करती है। इन सोलर पैनलों की एफिशिएंसी लगभग 21% होती है और ये 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।
  • सोमेरा सीरीज: सोमेरा सीरीज में 345 वाट से 665 वाट तक की कैपेसिटी वाले मोनोफेशियल मल्टी-बसबार PV सोलर पैनल हैं। इन सोलर पैनलों की एफिशिएंसी 21%होती है और इनका उपयोग एडवांस्ड सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए किया जाता है।

सोलर पैनल की कीमत

विक्रम सोलर का 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम
Source: The Old House

विक्रम सोलर के 1kW कैपेसिटी वाले सोलर पैनल की कीमत उनके टाइप और कैपेसिटी पर निर्भर करती है।

  1. पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल: अगर आप 1 किलोवाट कैपेसिटी वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो आप 335 वाट के तीन पैनल का यूज़ कर सकते हैं। 335 वॉट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की एस्टिमेटेड लागत लगभग ₹8,000 है। तो 1 किलोवाट विक्रम पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹24,000 हो जाती है।
  2. मोनो पीईआरसी पैनल: 1 किलोवाट क्षमता वाले मोनो पीईआरसी सौर पैनल सिस्टम के लिए, आप 345 वाट के तीन पैनल का उपयोग कर सकते हैं। 345 वॉट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹9,000 है। इसलिए, 1 किलोवाट विक्रम मोनो पीईआरसी सौर पैनल की लागत ₹27,000 है।
  3. बिफेशियल पार्क पैनल: अगर आप अपने एडवांस्ड सोलर सिस्टम के लिए बाइफेशियल PERC प्रकार के सोलर पैनलों का उपयोग करते हैं तो आपको 375 वाट की कैपेसिटी वाले पैनलों का उपयोग करना होगा। 375 वॉट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹11,000 है जिससे 1 किलोवाट विक्रम बिफेशियल PERC सोलर पैनल की लागत लगभग ₹33,000 हो जाती है।

आप इन पैनलों को ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। सोलर पैनलों के अलावा, एक सोलर सिस्टम में आम तौर पर आवश्यक कॉम्पोनेन्ट में एक सोलर इनवर्टर, एक सोलर चार्ज कंट्रोलर और एक सोलर बैटरी शामिल होते हैं।

यह भी देखिए: जानिए सोलर पैनल पर मिल रही नई सब्सिडी स्कीम के बारे में, मिलेगी हज़ारों की छूट

2 thoughts on “लगवाएं भारत का सबसे सस्ता 1kW सोलर, मिलेगी भारी सब्सिडी व छूट”

Leave a Comment