अब भारी सब्सिडी के साथ मिलेगा Waaree का 15kW Solar, रहेगा आपके बिज़नेस के लिए बढ़िया

सबसे बढ़िया Waaree का 15kW सोलर सिस्टम

भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक Waaree Energies लिमिटेड, देश भर में कई लार्ज स्केल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के इंस्टालेशन के लिए जाना जाता है। यह कंपनी दुनिया भर के कई देशों में अपने सोलर इक्विपमेंट एक्सपोर्ट करता है जिससे परफॉरमेंस एफिशिएंसी और रेलिएबिलिटी के लिए रेप्यूटेड है।

अगर आप हाई कैपेसिटी वाला ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर विचार कर रहे हैं तो Waaree का 15 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वारी के 15kW सोलर सिस्टम के बारे में और जानेंगे इस सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट के बारे में।

मध्यम कमर्शियल यूज़ के लिए Waaree 15kW सोलर सिस्टम

15kW सोलर सिस्टम का उपयोग मध्यम कमर्शियल एरिया में किया जाता है और यह सभी प्रकार के एप्लायंस को पावर दे सकता है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का उपयोग नहीं होता है, ये बिजली के बिलों को कम करने में काफी मदद करते है और अपने बिजली डिट्रिब्यूटर (DISCOM) को एडिशनल पावर बेच कर आप फाइनेंसियल बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते है। ऑन-ग्रिड सिस्टम मिनिमम पावर कट वाले एरिया के लिए सूटेबल हैं जो बिजली के कंटीन्यूअस उपयोग को ऑफर करते हैं।

Waaree 15kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। यह सिस्टम बिजली को स्टोर नहीं करता है इसलिए इसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। आप ग्रिड से बिजली का उपयोग करके अपने एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं। अगर ग्रिड की बिजली चली जाती है तो एप्लायंस ऑपरेट नहीं हो सकता है। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कॉस्ट उपयोग किए जाने वाले कॉम्पोनेन्ट पर निर्भर करती है।

वारी 15 kW सोलर सिस्टम के लिए कम्पोनेट

सोलर पैनल

अब लगाएं सबसे बढ़िया Waaree का 15kW सोलर सिस्टम और लाभ उठाएँ सरकारी सब्सिडी का
Source: Waaree

सोलर पैनल सिस्टम का सबसे ज़रूरी पार्ट है। यह फोटोवोल्टिक सेल के माध्यम से सनलाइट से बिजली जनरेट करते हैं। वारी कई टाइप के सोलर पैनल बनाती है जिनमें पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC और बाइफेसियल पैनल शामिल हैं। 15 किलोवाट के सिस्टम के आप कंपनी के आदित्य सीरीज से 335 वाट के 45 पैनल लगाने होंगे जिनमे हर एक पैनल की कीमत लगभग ₹8,500 है। यह पैनल 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।

अगर आप मोनो PERC पैनल का उपयोग करते हैं तो आप Arca सीरीज से 545 वाट के 28 पैनल लगा सकते हैं। इसमें हर एक पैनल की कीमत लगभग ₹13,000 है। यह पैनल 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं। अगर आप बाइफेसियल पैनल का उपयोग करते हैं तो आप AHNAY सीरीज के 540 वाट के 28 पैनल लगा सकते है। इसमें एक पैनल की कीमत लगभग ₹13,000 होगी। यह पैनल 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।

सोलर इन्वर्टर

सोलर इन्वर्टर पैनल से DC पावर को उपयोग के लिए AC पावर में कन्वर्ट करता है। इस सिस्टम में वारी 15kW थ्री फेज सोलर ऑन-ग्रिड इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है जो रेजिडेंशियल, कमेरिसिअल और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन के लिए सूटेबल है। यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है और इसमें हाई एनर्जी एफ्फिसिएन्सी, सीमलेस इंटीग्रेशन, रिलाएबल परफॉरमेंस, यूजर-फ्रेंडली और रिमोट मॉनिटरिंग कैपेबिलिटी मिलती हैं।

एडिशनल कॉस्ट

एडिशनल कॉस्ट में MC4 कनेक्टर, वायरिंग, सोलर DC केबल और पैनल स्टैंड शामिल हैं। एक ऑन-ग्रिड सिस्टम में नेट-मीटरिंग का उपयोग भी किया जाता है जो ग्रिड के साथ शेयर की जाने वाली बिजली यूनिट को ट्रैक करता है। ये एडिशनल कॉस्ट लगभग ₹1,00,000 हो सकती हैं।

Waaree 15kW सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के लिए कॉस्ट

  • 15 kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: 335 वाट के 45 पैनल – ₹3,82,500
  • Waaree 15kW थ्री फेज सोलर ऑन-ग्रिड इन्वर्टर: ₹86,000
  • एडिशनल कॉस्ट: ₹1,00,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹5,68,500

मोनो PERC सोलर पैनल के लिए टोटल कॉस्ट

  • 15 kW मोनो PERC सोलर पैनल: 545 वाट के 28 पैनल – ₹3,64,000
  • Waaree 15kW थ्री फेज सोलर ऑन-ग्रिड इन्वर्टर: ₹86,000
  • एडिशनल कॉस्ट: ₹1,00,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹5,50,000

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सरकारी सब्सिडी

केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत 10 किलोवाट तक के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम सब्सिडी के लिए एलिजिबल हैं। 3 किलोवाट तक के सिस्टम को 40% सब्सिडी मिलती है जबकि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सिस्टम को 20% सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी टोटल कॉस्ट को कम करने में मदद करती है और प्रोड्यूस की गई एडिशनल बिजली को लाभ के लिए DISCOM को बेचा जा सकता है।

यह भी देखिए: अब आसान EMI पर सोलर पैनल लगाएं और कम करें अपने बिजली के बिल

2 thoughts on “अब भारी सब्सिडी के साथ मिलेगा Waaree का 15kW Solar, रहेगा आपके बिज़नेस के लिए बढ़िया”

Leave a comment