महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (MSEB होल्डिंग कंपनी) की ओन्ड सब्सिडियरी कंपनी MSEB सोलर एग्रो पावर (MSAPL) ने प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान के कॉम्पोनेन्ट C के अंडर 3,048 मेगावाट सोलर पावर की टोटल कैपेसिटी हासिल करने के लिए 14 टेंडर्स जारी की हैं। फीडर-लेवल सोलराइज़शन के लिए महाभियान (PM-KUSUM) प्रोग्राम।
बिड सबमिट करने की लास्ट डेट 27 फरवरी, 2024 है और बिड उसी दिन ओपन की जाएंगी। ये प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना प्रोग्राम के फेज 2 का हिस्सा हैं। टेंडर की गई प्रत्येक इंडिविजुअल प्रोजेक्ट में यूनिट का एक क्लस्टर शामिल होना चाहिए, और प्रोजेक्ट बिड की टोटल कैपेसिटी मिनिमम 50 MW होनी चाहिए।