WLTP स्टैण्डर्ड के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में 54 kWh LiFePO4 (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी होगी और यह एक बार चार्ज होने पर 305 Km तक चल सकती है। कार में 120 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 163 hp का प्रोडूस कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही, इसका टॉर्क 270 Nm है।
Sono Sion की खासियत यह है कि इसकी बॉडी में कुल 456 हाफ-सेल सोलर सेल इंटीग्रेटेड हैं। ये सोलर सेल कार को एक सप्ताह में एडिशनल रूप से 113 किलोमीटर (अधिकतम 241 किलोमीटर तक) की रेंज ऑफर करने में सक्षम हैं। इसका मतलब है कि धूप वाले दिनों में आप कम दूरी की यात्राओं के लिए बार-बार चार्ज किए बिना कार का उपयोग कर सकते हैं।