अब मेड-इन-इंडिया PV सेल से बनेंगे सोलर मॉड्यूल, SECI ने की बिडिंग एक्सटेंड
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 900 मेगावाट DCR सोलर मॉड्यूल की प्रोक्योरमेंट के लिए बिडिंग लगाने की डेडलाइन बढ़ा दी है, जिससे सोलर मैन्युफैक्चरर को दो सप्ताह का एडिशनल समय दिया गया है।
26 मार्च तक, मैन्युफैक्चरिंग के पास अब मेड इन इंडिया PV सेल वाले सोलर मॉड्यूल के डोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए बोली लगाने का अवसर है।
पोटेंशियल सप्लायर के स्कोप में 900 MWp मॉड्यूल का मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, पैकेजिंग, फॉरवार्डिंग, सप्लाई और ट्रांसपोर्टेशन शामिल है।
टेंडर्स न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय (MNRE) द्वारा एस्टेबिलिश्ड स्पेसिफिकेशन और टेस्टिंग स्टैण्डर्ड का पालन करते हुए डोमेस्टिक लेवल पर प्रोडूस किए गए सोलर PV सेल और मॉड्यूल के मैंडेटरी यूज़ को स्टीपुलाते करती है।
इस टेंडर के अंडर सप्लाई के लिए क्वालीफाई होने के लिए, सोलर सेल और मॉड्यूल दोनों को MNRE द्वारा लिस्टेड ALMM लिस्ट (मॉडल और मैन्युफैक्चरर की एप्रूव्ड लिस्ट) में लिस्टेड भारतीय मैन्युफैक्चरर से ऑरिजिनेट होना चाहिए।
PV मॉड्यूल की डिलीवरी के लिए प्रोजेक्ट साइट भारत के अंदर कहीं भी लोकेटेड हो सकता है।