राजस्थान में लगेगा 600 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, पूरी जानकारी लीजिए

SJVN ग्रीन एनर्जी (SGEL), SJVN की सब्सिडियरी कंपनी ने 600 मेगावाट सोलर पावर की सप्लाई 25 सालों के पीरियड के लिए राजस्थान एनर्जी डेवलपमेंट और IT सर्विस (RUVITL) के साथ पावर यूज़ एग्रीमेंट (PUA) और पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) में एंटर किया है।

PUA के अंडर, SGEL अपने 1 GW बीकानेर सोलर पावर प्रोजेक्ट से ₹2.57/kWh के टैरिफ पर 500 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई करेगा।  

SGEL ने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग (CPSU ) प्रोग्राम (फेज-II) के अंडर 5 गीगावॉट ग्रिड-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट्स (ट्रैंच-III) के लिए भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के ऑक्शन के माध्यम से इस प्रोजेक्ट कैपेसिटी को सिक्योर किया है। 

PPA में स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी (STU) से जुड़े स्टेट में अन्य पावर प्रोजेक्ट्स सोलर पावर से 1 गीगावॉट पावर की सप्लाई के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के ऑक्शन में SGEL द्वारा जीती गई एक अन्य प्रोजेक्ट से ₹2.62/किलोवाट के टैरिफ पर 100 मेगावाट सोलर पावर की सप्लाई शामिल है।

राजस्थान के बीकानेर के बंदरवाला गांव में स्थित 1 गीगावॉट बीकानेर सोलर पावर प्रोजेक्ट को देश में सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन सोलर प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है।  

इसकी एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹54.91 बिलियन है और इसे 30 सितंबर, 2024 तक कमीशन किया जाना है। इस प्रोजेक्ट से ऑपरेशन के पहले साल में 2,454.84 MU और 25 वर्षों में 56,474 MU जनरेट होने की उम्मीद है। 

SWIPE UP

और जानने के लिए, या और जानकारी लेने के लिए