टाटा पावर बनाएगा भारत का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
टाटा पावर ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भारत का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) प्रोजेक्ट शुरू करने की अनाउसमेंट की।
इस प्रोजेक्ट में 100 मेगावाट फोटोवोल्टिक (PV) प्लांट के साथ 120 मेगावाट यूटिलिटी-स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल है।
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने दिसंबर 2021 में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के आधार पर ₹945 करोड़ का यह प्रोजेक्ट हासिल किया।
उनके कार्य के दायरे में इंजीनियरिंग, डिजाइन, सप्लाई, कंट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट्स को कमीशन करना शामिल था।
अनसूटेबल सॉइल की कंडीशन और रिमोट लोकेशन जैसी चुनौतियों के बावजूद, टाटा पावर सोलर सिस्टम टीम ने स्टीपलटेड टाइम फ्रेम के अंदर प्रोजेट को पूरा किया।
उन्होंने PV प्लांट के लिए 239,685 बाइफेशियल मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल डिप्लॉय किए, जबकि टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने BESS की सप्लाई की।