UP के झाँसी में लगेगा 600 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, UPNEDA ने जारी किए टेंडर इंवाइट

उत्तर प्रदेश रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंटएजेंसी (UPNEDA) ने झांसी सोलर एनर्जी पार्क में 600 मेगावाट कैपेसिटी वाले ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट सेटअप करने के लिए सोलर प्रोजेक्ट डेवलपर्स (एसपीडी) के सिलेक्शन के लिए टेंडर जारी किए है।  

यह अम्बिशयस प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को न केवल क्लीन एनर्जी प्रोडक्शन में लीडर बनाने की दिशा में एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप है, बल्कि देश के रिन्यूएबल एनर्जी गोल्स को अचीव करने में भी कंट्रीब्यूशन देगा। 

टेंडर सबमिट करने की लास्ट डेट 8 मई 2024 है और अगले दिन बिड्स ओपन की जाएंगी। इंटरेस्टेड बिडर को डॉक्यूमेंटेशन फी के रूप में ₹29,500 पे करना होगा। 

इसके अलावा, 50 मेगावाट से 90 मेगावाट के बीच कैपेसिटी वाले प्रोजेक्ट्स के लिए ₹500,000 प्लस 18% GST प्रोसेसिंग फी डिपाजिट करना होगा। 100 मेगावाट और उससे ज्यादा कैपेसिटी वाले प्रोजेक्ट्स के लिए, पर प्रोजेक्ट ₹1.5 मिलियन प्लस 18% GST की प्रोसेसिंग फी देनी होगी। 

इसके अलावा, बिडर्स को कोटेड कैपेसिटी के प्रत्येक मेगावाट के लिए ₹952,000 के अमाउंट की अर्नेस्ट मनी डिपाजिट करनी होगी। सफल बिडर्स को एलोकेटेड कैपेसिटी के प्रत्येक मेगावाट के लिए ₹2.38 मिलियन की परफॉरमेंस बैंक गारंटी भी देनी होगी।

एक बिडर, अपनी पैरेंट कंपनी, एसोसिएट कंपनी, अल्टीमेट पैरेंट कंपनी या किसी भी ग्रुप कंपनी के साथ मिलकर, मिनिमम 50 मेगावाट और मैक्सिमम 600 मेगावाट की कोंट्रक्टेड कैपेसिटी वाली सिंगल बिड सबमिट कर सकता है। प्रोजेक्ट्स के लिए बोलियाँ 50 मेगावाट की लिमिट से ऊपर 50 मेगावाट के इंक्रीमेंट में स्पेसिफाई की जानी चाहिए।

SWIPE UP

और जानने के लिए, या और जानकारी लेने के लिए