Solar इलेक्ट्रिक कार क्या होती हैं और कैसे चलती हैं ? पूरी डिटेल जानिए
क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निपटने के लिए दुनियाभर में सस्टेनेबल डेवलपमेंट की ओर तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी सीक्वेंस में सोलर एनर्जी जैसे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स की इम्पोर्टेंस लगातार बढ़ रहा है।
ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में भी पोलुशन फ्री और इकोनोमिकल ऑप्शन की तलाश की जा रही है और इसी दिशा में Solar एनर्जी से चलने वाली कारें उम्मीद की किरण बनकर सामने आई हैं।
Solar कारों का ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोपल्शन सिस्टम इलेक्ट्रिक कारों से काफी मिलता-जुलता है। ये वाहन सोलर पैनलों से लैस होते हैं जो सनलाइट को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलने में सक्षम होते हैं।
सोलर कारों की फंक्शनिंग
सोलर पैनल फोटोवोल्टिक सेल से मिलकर बने होते हैं जो सन रेडिएशन प्राप्त करने पर अयोनाइज़ हो जाते हैं और इलेक्ट्रॉन रिलीज़ करते हैं। ये इलेक्ट्रॉन आपस में क्रिया करते हुए इलेक्ट्रिक करंट जनरेट करते हैं जो इंजन को चलाता है या बैटरी में स्टोर होता है।
जब यह इलेक्ट्रिक करंट इंजन के अंदर स्टेटर और वाइंडिंग तक पहुंचती है, तो यह एक मैग्नेटिक फील्ड जनरेट करता है। यह मैग्नेटिक फील्ड स्टेटर में रोटर को रोटेट है जिसका अपना फिक्स्ड मैग्नेटिक फील्ड होता है।
इसके बाद गियरों की एक सीरीज इस किइनेटिक एनर्जी को पहियों तक पहुंचाने और व्हीकल को आगे बढ़ाने के लिए रेस्पोंसिबल होती है।