बाइफेसियल सोलर पैनल के फीचर्स और कीमत
सोलर पैनल टेक्नोलॉजी हर दिन डेवेलप हो रही है जिसमे कई नई पैनल टेक्नोलॉजी सामने आ रही हैं। इनमे बाइफेसियल सोलर पैनल इस सेंटर में लेटेस्ट इनोवेशन में से एक हैं। यह पैनल कन्वेंशनल सोलर पैनलों की तुलना में ज्यादा बिजली का प्रोडक्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है क्योंकि वे दोनों तरफ से बिजली जनरेट करने में सक्षम हैं।
यह उन्हें काफी एफिसिएंट बनाता है और एनर्जी प्रोडक्शन को मक्सिमाइज़ करने के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बाइफेसियल सोलर पैनलों के बारे में बात करेंगे और इनके फंक्शनिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में जानेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इन पैनल के बारे में।
बाइफेसियल सोलर पैनल
बाइफेसियल सोलरपैनल सामने की तरफ डायरेक्ट सनलाइट और पीछे की तरफ रेफ्लेक्टेड सनलाइट से भी बिजली जनरेट कर सकते हैं जिसे अल्बेडो लाइट के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि वे दोनों तरफ से लाइट का उपयोग करते हैं ये पैनल समान जगह में ज्यादा बिजली का प्रोडक्शन कर सकते हैं। अगर सही तरीके से इंस्टॉल किया जाए तो यह बाइफेसियल सोलर पैनल एनर्जी प्रोडक्शन में काफी ग्रोथ कर सकते हैं।
बाइफेसियल सोलर पैनलों की फीचर्स जानें
बाइफेसियल पैनलों में नॉन-जंक्शन सेल का उपयोग होता है जिससे वे दोनों तरफ से बिजली जनरेट कर सकते हैं। ये पैनल पीछे की तरफ रेफ्लेक्टेड सनलाइट से बिजली जनरेट कर सकते हैं। यह पैनल अपने लाइट कलर के बैकग्राउंड से और भी ज्यादा रिफ्लेक्शन ऑफर करते हैं जिससे इनकी परफॉरमेंस काफी बढ़ जाती है बाकी पैनलों की तुलना में।
बाइफेसियल पैनल मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन दोनों टाइप में उपलब्ध हैं। यह पैनल फूल सेल और हाफ कट सेल के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं जो स्पेसिफिक नीड्स के आधार पर फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करते हैं। बाइफेसियल पैनल एक ट्रांसपेरेंट बैकशीट का उपयोग करते हैं जिससे लाइट दोनों तरफ की सेल तक इफेक्टिव तरीके से पहुँचता है।
बाइफेसियल सोलर पैनलों की कीमत
बाइफेसियल सोलर पैनल ट्रेडिशनल पैनलों की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की कीमत लगभग ₹30-32/वाट हो सकती है, बाइफेसियल पैनलों की कीमत ₹35-36/वाट हो सकती है। इन पैनलों की कीमत ब्रांड और जगह के आधार पर भी अलग-अलग होती है।
बाइफेसियल पैनलों से एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए प्रॉपर इंस्टालेशन करना ज़रूरी है। पैनलों को सरफेस से प्रॉपर डिस्टेंस पर लगाया जाना चाहिए ताकि यह वे दोनों तरफ सुफिसिएंट लाइट पहुँचे। सोलर सिस्टम को सेफ करने के लिए एक स्ट्रांग माउंटिंग स्ट्रक्चर का उपयोग करना ज़रूरी है।
यह भी देखिए: अपने नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर अब लाभ उठाएं दो-दो सब्सिडी का, जानिए कैसे करें अप्लाई?
1 thought on “बाइफेसियल सोलर पैनल क्या होते हैं? जानिये साधारण सोलर पैनल से कितनी ज्यादा बिजली बनाते हैं”