सोलर बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल की ज़रुरत पड़ती है?
सोलर सिस्टम लगाने से पहले अपने घर के एनर्जी लोड की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। कई लोग अपनी लोड कैपेसिटी की नीड्स को समझे बिना ही सोलर पैनल लगा लेते हैं जिससे बाद में कई तरह की समस्याएँ सामने आ जाती हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर पैनल सिस्टम के बारे में और जानेंगे एक बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल की ज़रुरत होती है।
अपने घर का लोड जानें
अपने घर के एनर्जी लोड की सही जानकारी लेने के लिए आप क्लैंप मीटर या डिजिटल एनर्जी मीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पास 300W लोड वाला बैटरी इन्वर्टर है तो आपको इस लोड को चलाने और सोलर पैनल का इस्तेमाल करके बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनों का हिसाब रखना होगा।
एक आम डोमेस्टिक बैटरी की रेटिंग लगभग 150Ah होती है। एक 150Ah कैपेसिटी की C10 रेटिंग वाली बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए आपको 15A के करंट की ज़रूरत होगी। 300W लोड को हैंडल करने और बैटरी को एक साथ चार्ज करने के लिए आपको लगभग 600W कैपेसिटी वाले सोलर पैनल की आवश्यकता होगी।
सोलर पैनल और इन्वर्टर कैसे चुनें?
300W लोड चलाने के लिए आपको 400W सोलर पैनल लगाने की ज़रुरत होगी। वहीँ एक 150Ah कैपेसिटी की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको कम से कम 200W सोलर पैनल की आवश्यकता होगी।
अपने सिस्टम की एफ्फिसिएंट वर्किंग और फंक्शनिंग के लिए सही इन्वर्टर चुनना ज़रूरी है जो आपके सिस्टम से जुडी बैटरी सही तरीके से काम कर सके। बाजार में दो सबसे बढ़िया इन्वर्टर उपलब्ध हैं जो आपकी नीड्स के अनुसार काम कर सकते हैं और सिस्टम से एफिसेंटली परफॉरमेंस निकाल सकते हैं।
UTL Gamma+ 1kVA –
यह इन्वर्टर MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और 1kW तक के कैपेसिटी वाले सोलर पैनल को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें 50A का सोलर चार्ज कंट्रोलर आता है और यह 12V के सोलर बैटरी को सपोर्ट करता है। बाजार में इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹10,000 के ऊपर है।
Eapro H-1100 –
दूसरा आता है Eapro का यह इन्वर्टर, यह PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) टेक्नोलॉजी पर काम करता है और 800 वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 50A का सोलर चार्ज कंट्रोलर आता है और यह 12V की सोलर बैटरी को सपोर्ट करता है। आप बाजार में इस सोलर इन्वर्टर को लगभग ₹6,000 की कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: अब अपने सोलर को स्ट्रिंग इन्वर्टर से कनेक्ट कर उठाएं डबल बिजली का लाभ
1 thought on “जानिए एक सोलर पैनल दिन भर में कितनी बिजली बनाता है और आपके लिए कौनसा सोलर रहेगा सबसे बढ़िया”