ग्रीन एनर्जी की यह 3 कंपनियां जल्द लेकर आ रही हैं अपने IPOs, क्या आपको भी होगा मुनाफा? जानें
उभरते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भारत पूरी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंस्यूमर बन गया है। 2030 तक देश की ज्यादातर एनर्जी की डिमांड को पूरा करने के लिए देश की कई कंपनियां सर्कार के प्रोत्साहन के साथ नए ग्रीन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इन कंपनियों और सरकार के जॉइंट एफर्ट की मदद से भारत जल्द नेट-जीरो कार्बन एमिशन को हासिल कर सकेगा और अपनी ज्यादातर बिजली की डिमांड को पूरा कर सकेगा रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ग्रीन एनर्जी से जुडी कंपनियों के बारे में जो देश को रिन्यूएबल एनर्जी की ओर लेकर जा रही हैं और जल्द अपने IPO लेकर भारत के शेयर बाजार में एंटर करने वाली हैं। यह हैं देश की टॉप 3 ग्रीन एनर्जी कंपनियां जो जल्द अपने IPOs से कई इन्वेर्टर्स को देंगी शानदार प्रॉफिट।
1. ONGC ग्रीन एनर्जी
ONGC ग्रीन एनर्जी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) की एक सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी बायो फ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर जैसी रिन्यूएबल एनर्जी इनिशिएटिव पर फोकस्ड है। ONGC ने इस वेंचर के लिए ₹99 करोड़ का फंड बनाया है, बोर्ड इसके डेवेलपमेंट के लिए एडिशनल ₹1,100 करोड़ को मंजूरी देने के लिए तैयार है।
यह कंपनी 2030 तक सोलर (70%) और विंड/हाइड्रोजन (30-40%) के कॉम्बिनेशन के साथ 10 गीगावाट ग्रीन एनर्जी प्राप्त करने की डायरेक्शन में काम कर रही है। IPO के लिए कोई ऑफिसियल डेट सेट नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2024 के एन्ड तक अपना IPO लॉन्च कर सकती है।
2. SJVN ग्रीन एनर्जी
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) 2030 तक 25,000 मेगावाट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी हासिल करने के अपने टारगेट लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) को लिस्ट करने की तैयारी कर रही है। SGEL ने महाराष्ट्र में 1,352 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं और असम में 1,000 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर डेवेलप करने के लिए असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (APDCL)** के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है।
इसके अलावा SGEL ने अपनी ग्रीन अमोनिया फैसिलिटी के लिए 4,500 मेगावाट कार्बन-फ्री एनर्जी की सप्लाई करने के लिए ग्रीनको ग्रुप की AM ग्रीन अमोनिया होल्डिंग्स के साथ पार्टनरशिप करी है। SJVN ग्रीन का IPO NTPC ग्रीन एनर्जी IPO के बाद लॉन्च होने की उम्मीद है।
3. NTPC ग्रीन एनर्जी
NTPC लिमिटेड की रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी अगले 10 सालों में 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बनाने का टारगेट रखती है। कंपनी ने अपने IPO के जरिए ₹10,000 करोड़ रेज करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) के समक्ष एप्लीकेशन फाइल करी है। कंपनी का IPOअक्टूबर या नवंबर 2024 के एन्ड तक आने की उम्मीद है।
IPO से रेज किए गए फंड सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट्स को डेवेलप करने में मदद करेंगे। NTPC ग्रीन भारत और इंटरनेशनली भी अपनी प्रजेंस बनाए रखेगी और इसे एक्सपेंस करने के लिए पंप हाइड्रो स्टोरेज, ई-मोबिलिटी और वेस्ट-टू-वेल्थ प्रोजेक्ट्स जैसे इनोवेटिव वेंचर की भी रिसर्च कर रही है।
यह भी देखिए: अब भारत में लांच होंगे बिलकुल नए व सस्ते वर्टीकल सोलर पैनल, मिलेगी बढ़िया बिजली कम जंघा में
1 thought on “जल्द आने वाले ग्रीन एनर्जी कंपनियों के IPOs के बाद इन्वेस्टर्स की होगी चांदी, जानिए पूरी डिटेल”