1kW सोलर सिस्टम
गर्मियों के दौरान बिजली की डिमांड और कंसम्पशन काफी बढ़ जाती है जिससे बिजली का बिल काफी ज्यादा हो जाता है। इसके अलावा पावर कट भी काफी बार होते हैं जिससे नागरिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पद सकता है। इन मुद्दों के समाधान और बिजली की लागत को कम करने के लिए सोलर पैनल एक अच्छा सलूशन हो सकते हैं। अगर आपके घर का पावर लोड कम है तो आप एक 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 1 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है। 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आम घरेलू एप्लायंस जैसे टीवी, DTH कनेक्शन, एक सीलिंग फैन और 4-5 एलईडी बल्ब को आसानी से चला सकता है। यह कैपेसिटी उन जगहों के लिए सूटेबल है जहां का डेली पावर का लोड 5 यूनिट तक है। एक किलोवाट का सोलर पैनल आम तौर पर प्रति दिन लगभग 5 यूनिट बिजली जनरेट करने में सक्षम है।
सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट
एक सोलर सिस्टम में कई कॉम्पोनेन्ट होते हैं जिनमे सोलर पैनल, एक सोलर इन्वर्टर, और एक सोलर बैटरी शामिल हैं। यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल टाइप में अवेलेबल हैं। सोलर पैनल के आल्वा सोलर सिस्टम में PWM या MPPT टेक्नोलॉजी वाला सोलर इन्वर्टर उपयोग में लिया जाता है जो पैनलों से प्राप्त बिजली को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करके सोलर बैटरी में स्टोर करता है।
सोलर सिस्टम के प्रकार
1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सिस्टम को इलेक्ट्रिकल ग्रिड से कनेक्ट किया जाता है जिससे सिस्टम और ग्रिड में पावर शेयर की जा सके। इसके लिए आप स्टेट और सेंट्रल सब्सिडी के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं और आसानी से इसपर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सिस्टम को कम पावर कट वाले इलाकों में लगाया जाता है और कोई बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता है।
एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी बिजली को बाद में उपयोग के लिए बैटरी में स्टोर करता है। यह ग्रिड से इंडिपेंडेंट होकर ऑपरेट होता है। यह सिस्टम बार-बार बिजली कटौती वाले इलाकों में उपयोगी है जिसमे स्टोर की गयी बिजली का आसानी से उपयोग किया जा सकता है पावर कट के दौरान।
1kW ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत जानिए
सोलर पैनल | ₹30,000 |
सोलर इन्वर्टर | ₹15,000 |
सोलर बैटरी | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹70,000 |
यह भी देखिए: नई योजना के तहत Solar Panel लगाने पर मिलेगी 40% तक की सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल्स
1 thought on “जानिए 1kW कैपेसिटी का Solar सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा”