Solar Panel लगाने से पहले जान लें ये 5 ज़रूर टिप्स

सबसे बेस्ट सोलर पैनल या सोलर कंपनी चुनने के लिए यह 5 टिप्स जान लें

भारत में बढ़ती सोलर एनर्जी की पॉपुलरिटी बिजली के भारी बिलों से काफी राहत पहुंचा रही है। सरकार की नई सब्सिडी योजनाओं से और लोगों के प्रति बढ़ती जानकारी से सोलर एनर्जी की तरह काफी तेज़ी से झुकाव पड़ रहा है। अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते हैं और कोनसा सोलर पैनल चुने इस बार से अनजान हैं तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 ऐसी टिप्स के बारे में जिसे जानने के बाद आप भी आसानी से सोलर पैनल के लिए सबसे बेस्ट कंपनी का चुनाव कर सकेंगे।

1. कंपनी की रेपुटेशन और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड

सोलर पैनल लगाने से पहले ये 5 टिप्स ज़रूर जान लें
Source: GoGreen Solar

किसी भी सोलर कंपनी को चुनने से पहले उसकी रेपुटेशन और ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करना जरूरी है। कंपनी ने कैसा परफॉर्म किया है पिछले सालों में यह देखने के लिए ग्राहकों के रिव्यु और फीडबैक पढ़ें। एक रेपुटेड कंपनी का सिलेक्शन यह सुनिश्चित करता है कि आपको अच्छी सर्विस और क्वालिटी वाले प्रोडक्ट प्राप्त हों।

2. सर्टिफिकेशन और कंप्लायंस

सोलर कंपनी के पास प्रॉपर सर्टिफिकेट और लाइसेंस होना चाहिए। यह जांच करें कि कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) और भारतीय सोलर एनर्जी निगम (SECI) द्वारा सर्टिफाइड है। कंपनी को सरकारी स्टैंडर्ड का पालन करना चाहिए और सोलर पावर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए डिस्कॉम के साथ रेजिस्टर्ड होना चाहिए।

3. प्रोडक्ट क्वालिटी

सोलर कंपनी के बारे में जानकारी लेने से पहले उनके उत्पाद की क्वालिटी को भी जानना ज़रूरी है। कंपनी के कौन से सोलर पैनल, इनवर्टर और अन्य इक्विपमेंट का उपयोग करते हैं। हाई क्वालिटी वाले एप्लायंस लंबे समय तक चलते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं। ऐसी कंपनी चुनें जो अपने प्रोडक्ट के लिए रिलाएबल ब्रांडों का उपयोग करती हो।

4. वारंटी और आफ्टर सेल्स सपोर्ट

सोलर पैनल लगाने से पहले ये 5 टिप्स ज़रूर जान लें
Source: Arka Power Gazebo

सोलर इक्विपमेंट पर वारंटी जरूरी है, तो सोलर कंपनी चुनने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कंपनी सोलर पैनलों और इंस्टालेशन पर वारंटी प्रोवाइड करती है ताकि अगर कोई समस्या आती है तो कंपनी उन्हें तुरंत सोल्वे कर सके अगर प्रोडक्ट वारंटी पीरियड पर हो तो।

5. प्राइसिंग और सब्सिडी

सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन या सोलर कंपनी का चयन करने से पहले कई वेंडर विक्रेताओं से कीमतों की तुलना करके देखें कि आपको सबसे अच्छा सौदा कहां मिल सकता है। इसके अलावा, सभी उपलब्ध सोलर सब्सिडी योजनाओं से आपको लाभ लेने के लिए वेंडर से सरकारी सब्सिडी के बारे में पूछताछ करें ताकि आप और भी ज्यादा पैसे बचा सकें अपने सोलर सिस्टम पर।

एडिशनल कन्सिडरेशन

know-how-to-clean-your-solar-panel-at-home
Source: Solar Power Guide

सोलर इंडस्ट्री में पर्याप्त अनुभव और एक्सपेर्टीस वाली कंपनी चुनें। एक अनुभवी कंपनी बेहतर सर्विस प्रदान करने और चैलेंज को ज्यादा कुशलता से संभाल सकती है। एक लोकल कंपनी या मजबूत लोकल प्रजेंस वाली कंपनी तेजी से सर्विस और सहायता प्रदान कर सकती है मेंटेनेंस और रिपेयर के लिए। अच्छी कस्टमर सर्विस एक रिलाएबल कंपनी की पहचान है। कुछ कंपनियां आपके सोलर इंस्टालेशन के लाभों को मैक्सिमम करने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी ऑडिट और सलूशन ऑफर करती हैं।

यह भी देखिए: जानिए 1kW कैपेसिटी का Solar सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा

Leave a Comment