5 Solar कंपनियों के Stock जो दे सकते हैं आपको तगड़ी मुनाफा

सोलर एनर्जी से जुड़े 5 शानदार सोलर स्टॉक

अब रिटेल इन्वेस्टर को कम कीमत वाले स्टॉक का पीछा करने के बजाय अपने पोर्टफोलियो में फंडामेंटली मजबूत स्टॉक को शामिल करने का सुनेहरा अवसर प्राप्त होगा। इन क्वालिटी स्टॉक को कम से कम 3 से 5 साल तक रखने से बाजार में उतार-चढ़ाव जैसे चुनाव, पालिसी चेंज या COVID-19 महामारी जैसे ग्लोबल चैलेंज के बावजूद अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे बढ़िया सोलर स्टॉक के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो में अच्छा एडिशन करते हैं और बढ़िया रिटर्न ऑफर करेंगे।

1. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL)

सोलर एनर्जी से जुड़े 5 शानदार सोलर स्टॉक जो देंगे तगड़ा मुनाफा, अभी जानिए
Source: Adani Solar

AGEL भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है थर्मल पावर प्रोडूसर है। ये 15,250 मेगावाट की थर्मल कैपेसिटी और 40 मेगावाट की सोलर पावर प्लांट कैपेसिटी के साथ ₹2,29,834.99 करोड़ का मार्किट कैप ऑफर करती है। अडाणी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक अभी 52 वीक हाई पर चल रहा है और अच्छे फाइनेंसियल ऑफर करती है। अपने प्रॉफिटेबल रिटर्न के साथ AGEL फ्यूचर में भी अच्छा रिटर्न देने का वादा करती है जिससे इसमें इन्वेस्ट करना एक अच्छा अवसर होगा।

2. कोट्यार्क इंडस्ट्रीज

यह भारत की रिन्यूएबल एनर्जी और नेचुरल रिसोर्स के सेक्टर में सबसे लीडिंग कंपनी है। राजस्थान में स्थित यह कंपनी 82,500 किलो लीटर की कैपेसिटी का बायोडीजल प्रोडूस करती है। यह कंपनी ने 3 साल में 54% का रिटर्न दिया है और 1 साल में 244% का रिटर्न दिया है। कोट्यार्क इंडस्ट्रीज अपने शानदार रिटर्न के साथ और शानदार रिटर्न के साथ अच्छा अवसर प्रदार करती है।

3. INDO Amines LTD

Solar-power-plant
Source: Acciona

यह कंपनी स्ट्रांग फंडामेंटल के साथ आयति है और कंसिस्टेंट डिविडेंट पेआउट दे रही है जिससे मजबूत प्रॉफिट मार्जिन मिलते हैं। यह कंपनी हाई रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) और आज की कंडीशन में यह कंपनी लौ प्राइस ट्रेड कर रही है और शानदार डिस्काउंट पर ऑफर कर रही है अपने शेयर को। इस कंपनी में इन्वेस्ट करना एक अच्छा डिसिशन हो सकता है इसके मजबूत फाइनेंसियल परफॉरमेंस की वजह से जिससे आगे अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

4. KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सोलर एनर्जी सेक्टर में लीडिंग प्लेयर में से एक है जिसका मार्किट कैप अभी ₹9,403.79 करोड़ है। इस कंपनी के शानदार परफॉरमेंस और बढ़िया रिटर्न के साथ एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का अवसर मिलता है रिटेल इन्वेस्टरों को जो सोलर एनर्जी में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का फ्यूचर बनाना चाहते हैं।

5. IREDA लिमिटेड

यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम करती है। यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर, विंड एनर्जी, हाइड्रो एनर्जी, बायो एनर्जी और वेस्ट टू एनर्जी में काम करती है और अभी तक ₹55,000 करोड़ डिस्बर्स कर चुकी है। IREDA लिमिटेड अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन और बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ में अच्छा इन्वेस्टमेंट का अवसर प्रदान करती है।

यह भी देखिए: UTL लेकर आया 160W का सबसे सस्ता Solar Panel जो देगा कमाल की पावर, जानिए कीमत

Telegram Group Join Now

2 thoughts on “5 Solar कंपनियों के Stock जो दे सकते हैं आपको तगड़ी मुनाफा”

Leave a comment