अपने घर सोलर लगवाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें

सोलर पैनल इंस्टॉल करने से पहले ये 5 बातों का रखें ध्यान

सोलर पैनलों का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है और इस टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन से बाजार में कई ऐसे वेंडर और कंपनियां आगई हैं जो कंस्यूमर को अच्छे बेनिफिट ऑफर कर रही हैं। वहीँ कुछ ऐसी भी कंपनियां या वेंडर हैं जिनसे आपको बच कर रहना चाहिए और अपने सोलर पैनलों और सिस्टम से जुडी सभी जानकारी लेनी चाहिए ताकि आपके भी पैसे बचें और आप सही कीमत पर अच्छा सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवा सकें और मुफ्त बिजली का आनंद ले सकें। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 ऐसे फैक्टर के बारे में जिनको आपको ध्यान में रखना चाहिए नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर।

1. सोलर पैनलों के प्रकार और टेक्नोलॉजी को समझें

अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने से पहले ये 5 बातों का रखें ध्यान
Source: Blue Sky Electric

सोलर पैनल मार्केट में मेनली दो टाइप में अविलबे होते हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल में ज्यादा क्रिस्टल होते हैं जिसके कारण मोनोक्रिस्टलाइन पैनल की तुलना में कम एनर्जी कन्वर्शन एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन पैनल हाई क्वालिटी के सिलिकॉन से बने होते हैं और सोलर एनर्जी को ज्यादा एफ्फिसिएस्टली तरीके से बिजली में कन्वर्ट करके हाई एनर्जी आउटपुट ऑफर करते हैं।

2. सेल टाइप को भी चेक करें

सोलर पैनल खरीदते वक़्त सोलर सेल के कलर पर भी ध्यान दें। पॉलीक्रिस्टलाइन सेल अक्सर नीले रंग की होती हैं, जबकि मोनोक्रिस्टलाइन सेल काले रंग के होते हैं। लिमिटेड स्पेस में हाई एनर्जी प्रोडक्शन के लिए मोनोक्रिस्टलाइन सेल ज्यादा एफ्फिसिएक्ट और सूटेबल होते हैं जबकि पॉलीक्रिस्टलाइन सेल कम एफिशिएंसी ऑफर करते हैं।

3. सोलर पैनल में उपयोग में लिया जाने वाला फ्रेम मटेरियल

Solar-frame-material
Source: Venture Steel Grroup

अगर आप बभी अपने घर पर या एस्टेबिलिशमेंट में सोलर पैनल इंस्टॉल करते हैं तो आपको सोलर पैनलों के इंस्टालेशन में फ्रेम के मटेरियल को भी चेक करना होगा। एल्यूमीनियम फ्रेम वाले सोलर पैनल अपने दूरबिलिटी और लोगेत्वित्य ऑफर करने के लिए जाने जाते हैं। एल्युमीनियम फ्रेम खराब मौसम की कंडीशन का सामना आसानी से कर सकते हैं और आमतौर पर 20 साल तक की वारंटी के साथ आते हैं।

4. जंक्शन बॉक्स पर ध्यान दें

अगर आप सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा की सोलर पैनलों के पीछे जंक्शन बॉक्स लगा है या नहीं उसपर भी ध्यान दें। आपको एक वाटरप्रूफ जंक्शन बॉक्स चुनना होगा जो IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। यह आपके सोलर पैनल में लगे इलेक्ट्रिकल कनेक्शन को बुरे मौसम, मॉइस्चर और बाकी हरम करने वाली चीज़ों से बचाता है जिससे यह लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस ऑफर कर सके।

5. अपने सोलर इक्विपमेंट की वारंटी और टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें

Microtek-mtk-50w-12v
Source: Amazon

कई लोग सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते वक़्त वारंटी पर ध्यान नहीं देते हैं और बाद में हाई मेंटेनेंस फी का सामना करते हैं जिससे काफी बड़े एक्सपेंस हो जाते हैं। सोलर पैनल लगवाते समय आप अपने इक्विपमेंट पर वारंटी और बाकी टर्म्स को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको हाई मेंटेनेंस का सामना न करना पड़े। हमेशा अपने सोलर इक्विपमेंट को रेपुटेड मनुफैक्टर से ही खरीदें और ध्यान रखें उसकी वारंटी कंडीशन का।

यह भी देखिए: नई ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाकर अब बिजली के बिलों से पाएं आजादी

1 thought on “अपने घर सोलर लगवाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें”

Leave a Comment