5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
ज्यादातर एस्टेबिलिशमेंट और घरों के लिए बिजली की बढ़ती डिमांड के कारण सोलर पैनलों का यूज़ बढ़ता जा रहा है। और ज्यादातर डिमांड दिन के समय आती है जब बिजली की ज्यादा नीड होती है। इसके लिए एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम काम में आता है और अच्छी एफिशिएंसी के साथ आपको बिजली प्रोवाइड करता है जिससे आप भारी बिजली के बिलों से भी बचते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऑन-ग्रिड या बिना बैटरी के 5kW कैपेसिटी के सोलर पैनल इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।
5kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम हर दिन 25 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है जिससे आप घर के हाई लोड वाले एप्लायंस भी चला सकते हैं। अगर आपका डेली एनर्जी कंसम्पशन 25 यूनिट तक है तो आपके लिए 5kW सोलर सिस्टम सूटेबल होगा। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में आप अपने सिस्टम को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर करते हैं जिससे आप ग्रिड पर भी लोड कम रहता है और आप आसानी से मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते हैं। यह सिस्टम उन जगहों के लिए बेस्ट है जहाँ पावर कट मिनिमल होते हैं क्यूंकि इस सिस्टम में सोलर बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता है।
5kW सोलर सिस्टम की कीमत
5 किलोवाट कपसिटी के सोलर सिस्टम से 25 यूनिट बिजली जनरेट कर सकते हैं और अपने घर के कई एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते समय प्रॉपर रेटिंग वाले एप्लायंस का उपयोग करना आवश्यक है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, एक सोलर इन्वर्टर, एक सोलर चार्ज कंट्रोलर और एक नेट मीटर होता हैं। इस सोलर सिस्टम प्रणाली से यूजर को सबसे बड़ा बेनिफिट हैवी बिजली के बिलों से राहत मिलती है। अगर आपको अपने घर पर एक 5 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन करनी है तो उसकी कॉस्ट लगभग ₹2 से 3 लाख पड़ सकती है।
5kW सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल सभी टाइप के सोलर सिस्टम का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट हैं, क्योंकि वे सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। सोलर पैनल दो प्रकार के आते हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिन्हें कंस्यूमर अपनी नीड्स के अनुसार चुन सकते हैं। हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल बनाने वाले कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं। 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट में नेट मीटर, वायरिंग, लाइटनिंग अरेस्टर, अर्थिंग आदि जैसी एक्सपेंस भी शामिल है। यह एडिशनल एक्सपेंडिचर ऐसे सोलर सिस्टम में सेफ्टी और एफिशिएंसी को बढ़ाता है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1.50 लाख है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खराब मौसम या कम धूप की स्थिति में बिजली का प्रोडक्शन नहीं करते हैं। इन्हें इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता होती है जिसके कारण इनकी कीमत कम होती है और इनका उपयोग ज्यादातर सोलर प्लांट में किया जाता है।
5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | ₹1,50,000 |
सोलर इन्वर्टर | ₹40,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹30,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,20,000 |
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
5 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कॉस्ट लगभग ₹1.75 लाख है। ये हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल हैं जो कम धूप की स्थिति में भी बिजली का प्रोडक्शन कर सकते हैं। इन सोलर पैनलों की कीमत अन्य की तुलना में अधिक है।
5 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | ₹1,75,000 |
सोलर इन्वर्टर | ₹50,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹30,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,55,000 |
सोलर इन्वर्टर की कीमत
किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर का काम पैनलों द्वारा जनरेटेड DC करंट को AC करंट में कन्वर्ट करना है। सोलर इन्वर्टर बाजार में उपलब्ध दो टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं – PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग)। PWM तकनीक से सोलर पैनल से जनरेटेड करंट को कंट्रोल किया जाता है। MPPT एक ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है जो सौर पैनल द्वारा जनरेटेड करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल कर सकता है।
5kW के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड-टाईड सोलर इनवर्टर का उपयोग किया जाता है। आप अपनी जरूरतों और बजट के आधार पर आप सोलर इन्वर्टर का प्रकार चुन सकते हैं। इस सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले सोलर इनवर्टर 5 किलोवाट तक का लोड आसानी से हैंडल कर सकते हैं। आप ल्यूमिनस से उपलब्ध 5 किलोवाट सिंगल फेज़ सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹45,000 है। आप 5 किलोवाट की कैपेसिटी वाले अन्य ब्रांड के सोलर इनवर्टर भी खरीद सकते हैं जिनकी कीमत ₹50,000 तक हो सकती है।
फायदा उठाएं सरकारी सब्सिडी का
केंद्र सरकार ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है। प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 5 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए नागरिकों को ₹78,000 की सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है।
यह भी देखिए: जानिए सोलर सिस्टम कितने साल चलता है व इसकी मेंटेनेंस कितनी होगी?
1 thought on “जानिए 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टालेशन का पूरा खर्चा और इंस्टालेशन गाइड”