Tata का सबसे सस्ता सोलर अब मिलेगा और भी कम कीमत पर, जानिए आकर्षक ऑफर

Tata 1kW सोलर सिस्टम

Tata सोलर भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है जो कई बड़े प्रयास कर रही है जिससे भारत को एनर्जी इंडिपेंडेंट बनाने में मदद मिले। देश के नागरिक भी इस मुहीम में अपना योगदान दे सकते हैं अपने घर पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके जिससे आप भी काफी सेविंग कर सकते हैं बिजली के बिलों में और पर्यावरण में भी पोलुशन फैलाए बिना अपनी एनर्जी नीड को फुलफिल कर सकते हैं। अगर आपको अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाना है और आपकी एनर्जी नीड काम है तो आप टाटा 1kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा 1kW सोलर सिस्टम की पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट और सब्सिडी के बारे में।

टाटा पावर सोलर रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर के लिए दो प्रकार के सोलर सिस्टम इंस्टॉल करता है – ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम। एक ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम में, सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, एसीडीबी/डीसीडीबी, वायर और अन्य उपकरणों का यूज़ किया जाता है। जबकि ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी का यूज़ होता है पावर बैकअप के लिए, और यह सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से मेहेंगा होता है।

सोलर पैनल की कीमत

tata-6kw-solar-system

किसी भी सोलर सिस्टम में सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट सोलर पैनल होते है। टाटा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बनाती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा होती है। ऐसे पैनल ऑफर करते हैं हाई एफिशिएंसी और दूरबिलिटी।

1kW के सोलर सिस्टम के लिए आपको टाटा सोलर 330 वॉट के 3 सोलर पैनल का यूज़ करना होगा जिनकी कीमत लगभग 30 रुपये प्रति वॉट होती है। टाटा के 1kW के सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये है। इनकी कीमत अन्य सोलर ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा हो सकती इनके डिज़ाइन स्ट्रक्चर और हाई क्वालिटी है। टाटा पावर सोलर के सोलर इक्विपमेंट बाकी सोलर सौर उपकरणों की तुलना में काफी बेहतर परफॉरमेंस भी ऑफर करते हैं तो ज्यादा कीमत चूका के आप एक अच्छा प्रोडक्ट ले रहे हैं।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Tata-pcu-1kw-solar-power-inverter
Source: IndiaMart

सोलर पैनल में सोलर PV सेल मौजूद होते हैं जो सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कनवर्ट करते हैं। यह सोलर पैनल डीसी में सोलर एनर्जी का यूज़ करते हैं। ज्यादातर इक्विपमेंट के लिए इस डीसी को एसी में कन्वर्ट करने के लिए, एक सोलर इन्वर्टर का यूज़ किया जाता है। टाटा सोलर PCU इन्वर्टर भी बनाता है जो आपके सोलर सिस्टम पर आप लगा सकते हैं और जिसकी कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है।

इंस्टालेशन और एडिशनल कॉस्ट

सोलर पैनल के अलावा आपको कई और इम्पोर्टेन्ट एक्सेसरीज की भी ज़रुरत होगी जैसे वायर, ACDB/DCDB आदि जिनका यूज़ आप अपने 1kW सोलर सिस्टम में करेंगे। इन एडिशनल एक्सपेंस की कॉस्ट 20,000 रुपये तक हो सकती है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

भारत सरकार अपने नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी ऑफर करती है। सरकार 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर कंस्यूमर को 40% की सब्सिडी ऑफर कर रही है। कंस्यूमर को सब्सिडी का बेनिफिट उठाने के लिए योजना के लिए अप्लाई करना होगा।

टाटा 1kW सोलर सिस्टम के बेनिफिट

tata-power-commissions-indias-biggest-solar-and-battery-project
Source: Tata Power Solar

टाटा पावर सोलर एक रिलाएबल ब्रांड है जो अपनी हाई क्वालिटी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है। टाटा सोलर सिस्टम सोलर पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 80% पावर जेनेरशन के लिए 25 साल तक की वारंटी के साथ आते हैं। टाटा सोलर सिस्टम में हाई परफॉरमेंस और एफ्फिसिएंट सोलर इक्विपमेंट का यूज़ किया जाता है। टाटा सोलर इक्विपमेंट अपनी स्ट्रेंथ और स्टेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें अलग-अलग वेअथेर कंडीशन में एफ्फिसेंटली ऑपरेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

टाटा 1kW सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

सोलर पैनल 330W x 3 पैनल₹35,000
टाटा PCU सोलर इनवर्टर₹20,000
माउंटिंग और इंस्टालेशन₹20,000
टोटल कॉस्ट₹75,000

अगर आपके घर का मंथली इलेक्ट्रिसिटी लोड 800 वॉट है तो आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। टाटा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने की कॉस्ट लगभग 75,000 रुपये है। टाटा अपने सोलर सिस्टम पर 5 साल की वारंटी प्रदान करता है।

यह भी देखिए: Havells का 2kW सोलर मिलेगा किफायती कीमत और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ, जानिए कीमत

2 thoughts on “Tata का सबसे सस्ता सोलर अब मिलेगा और भी कम कीमत पर, जानिए आकर्षक ऑफर”

Leave a Comment