विक्रम सोलर के 1kW सोलर सिस्टम लगाने का खर्च
बढ़ते क्लाइमेट चेंज और पर्यावरण के बढ़ते नुक्सान से पूरी दुनिया में कई देश सोलर एनर्जी जैसे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। सोलर एनर्जी सूरज से प्राप्त एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी को कन्वर्ट करके एक क्लीन एनर्जी प्रोवाइड करती है जिससे आप अपनी बिजली की नीड को पूरा कर सकते हैं। इससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान पहुँचता है और आप बिना पॉलुशन के एनर्जी प्रोडूस करते हैं।
विक्रम सोलर, सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों में से काफी बड़ा और मशहूर नाम है। विक्रम सोलर अपने बनाए सोलर पैनल और उनसे जुड़े इक्विपमेंट को भारत में ही नहीं बल्कि बहार के देशों में भी बेचता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे विक्रम सोलर 1kW के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? इसकी इंस्टालेशन कॉस्ट व पूरी जानकारी आपको प्रोवाइड करेंगे।
विक्रम सोलर 1kW सोलर सिस्टम के लिए बेस्ट सोलर पैनल
विक्रम सोलर विभिन्न कैपेसिटी और रेंज में सोलर पैनल ऑफर करता है। यह सोलर पैनल रेजिडेंशियल, कमर्शियल, और इंडस्ट्रियल यूज़ तीनो में उपयोग में लिए जाते हैं। अगर आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट को 800 वाट या उससे कम लोड की नीड है तो 1kW कैपेसिटी के सोलर पैनल आपके लिए सूटेबल होगा। प्रॉपर सनलाइट के साथ 1 किलोवाट के सोलर पैनल प्रतिदिन 5 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते है। 1 किलोवाट के पैनल को इंस्टॉल करने के लिए आमतौर पर लगभग 100 वर्ग फुट जगह की नीड होती है।
विक्रम सोलर चार सीरीज में अपने सोलर पैनल करता है।
Prexos सीरीज | इस सीरीज में 340 वॉट से लेकर 550 वॉट तक के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन बाइफेशियल सोलर पैनल शामिल हैं। इन पैनलों की एफिशिएंसी 21% है। |
HyperSol सीरीज | विक्रम सोलर की HyperSol सीरीज में 415 वॉट से लेकर 715 वॉट तक के बाइफेशियल सोलर पैनल शामिल हैं। ये पैनल 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं। |
Paradia सीरीज | Paradia सीरीज में 420 वॉट से लेकर 660 वॉट तक की कैपेसिटी वाले बाइफेशियल सोलर पैनल हैं। इन पैनलों की एफिशिएंसी लगभग 21% है और ये 30 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं। |
Somera सीरीज | सोमेरा सीरीज में 345 वाट से 665 वाट तक की कैपेसिटी वाले मोनोफेशियल मल्टी-बसबार पीवी सोलर पैनल शामिल हैं। इन पैनलों की एफिशिएंसी भी 21% है और इनका उपयोग एडवांस्ड सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए किया जाता है। |
सोलर पैनल की कीमत
विक्रम सोलर के 1kW सोलर पैनल की कॉस्ट पैनल के टाइप और कैपेसिटी पर निर्भर करती है।
- अगर आप 335 वाट की कैपेसिटी वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का उपयोग करते हैं तो आप 1kW सिस्टम के लिए 335 वाट के 3 पैनलों का उपयोग कर सकते हैं। 335 वॉट के एक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹8,000 होती है। 1 किलोवाट विक्रम पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कॉस्ट ₹24,000 होगी।
- अगर आप 345 वाट की कैपेसिटी वाले मोनो PERC सोलर पैनल चुनते हैं तो आप 1kW सिस्टम के लिए 345 वाट के 3 पैनल का उपयोग कर सकते हैं। 345 वॉट के एक मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत ₹9,000 होगी। इस प्रकार 1 किलोवाट विक्रम मोनो PERC सौर पैनल की कॉस्ट ₹27,000 होगी.
- अगर आप अपने एडवांस्ड सोलर सिस्टम के लिए बाइफेशियल PERC सोलर पैनल चुनते हैं तो आप 375 वाट की कैपेसिटी वाले पैनल का यूज़ कर सकते हैं। एक 375 वॉट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹11,000 है तो 1 किलोवाट विक्रम बिफेशियल PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹33,000 होगी।
आप इन पैनलों को ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें सोलर इनवर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर और बैटरी का यूज़ सोलर पैनलों के साथ एडिशनल इक्विपमेंट के रूप में किया जाता है। सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग करके डीसी करंट के रूप में बिजली जनरेट करते हैं।
यह भी देखिए: Tata का सबसे सस्ता सोलर अब मिलेगा और भी कम कीमत पर, जानिए आकर्षक ऑफर