अब लगवाएं UTL के सबसे बेस्ट सोलर पैनल इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए ऑफर

UTL के सबसे बेस्ट सोलर पैनल

UTL सोलर पैनल सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करने का एक एक्सीलेंट तरीका है। ये पैनल हाई क्वालिटी और दूरबिलिटी के साथ आते हैं और कई आवश्यकताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। UTL सोलर पैनल को लंबे समय तक अच्छी परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। यह सोलर पैनल रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों उपयोगों में काम आते हैं और शानदार परफॉरमेंस डिलीवर करते है हाई एफिशिएंसी के साथ।

UTL 40W सोलर पैनल

UTL-mono-perc-solar-panel
Source: UTL

यूटीएल का 40 वॉट का सोलर पैनल एक परफॉरमेंस पैनल है जिसमे 36 सेल मौजूद हैं और इन्ही फीचर्स के साथ, यह पैनल कई उपयोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यह सोलर पैनल कम धुप में भी शानदार परफॉरमेंस ऑफर करता है और 25 साल तक शानदार एफिशिएंसी से बिजली जनरेट करता है। कंपनी ने इस सोलर पैनल में कई सेफ्टी फीचर ऐड किए हैं जिससे इसकी लोंगेविटी बढ़ती है और यह हर मौसम में बेस्ट परफॉरमेंस ऑफर करता है। यह सोलर पैनल ज्यादा एनर्जी प्रोडूस करने में सक्षम है अपने VMP, VOC और IMP के जरिए। यह सोलर पैनल आपको ₹1233 में ऑनलाइन मिल जाएगा और इसका ऑफलाइन मार्किट प्राइस अलग हो सकता है।

UTL 60W सोलर पैनल

यूटीएल का 60 वॉट सोलर पैनल एक और पावरफुल सोलर पैनल है। यह सोलर पैनल 12V की कैपेसिटी के साथ आता है और कई उपयोगों के लिए काम में लिया जा सकता है। इस पैनल में 36 सेल्स मौजूद हैं और ये हाई पावर जेनेरशन कैपेसिटी के साथ आता है और अच्छी पावर जनरेट करता है। यह पैनल 3.2 mm टेम्पर्ड गिलास का साथ आता है और हर मौसम की कंडीशन में काम करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। यह सोलर पैनल 25 साल की परफॉरमेंस वार्रन्टी ऑफर करता है और लॉन्ग-टर्म सेफ्टी भी ऑफर करता है। इस पैनल की कीमत ₹1755 है।

UTL 100W सोलर पैनल

UTL-solar-panel
Source: UTL

यूटीएल 100 वॉट का सोलर पैनल अपने फीचर्स और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। यह पैनल हाई क्वालिटी और हाई एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ आपको ज्यादा बिजली जनरेट करने की पावर ऑफर करता है। इस सोलर पैनल की 12V कैपेसिटी इसे कई उपयोगों के लिए सूटेबल है। यह पैनल अपने VMP और IMP के साथ ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस करने में सक्षम है।

UTL 160W सोलर पैनल

160 वॉट का सोलर पैनल कई एप्लीकेशन के लिए सूटेबल है और एक पॉपुलर और हाई परफॉरमेंस डिलीवर करने वाला सोलर पैनल है। यह सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी और वाटरप्रूफ डिज़ाइन ऑफर करता है जो इसे रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों पुपोसे के लिए सूटेबल बनाता है। इस सोलर पैनल का आउट 24V है और इसमें 36 सोलर PV सेल मौजूद हैं। इससे छोटे इन्वर्टर, सोलर पंप और कई अलग एप्लायंस काम कर सकते हैं। यह पैनल हाई क्वालिटी और एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। मार्किट में यह सोलर पैनल ₹2843 में अवेलेबल हैं और बढ़िया सेफ्टी और दूरबिलिटी ऑफर करते हैं।

UTL 165W मोनो सोलर पैनल

UTL-solar-panel-types
Source: UTL

165W मोनो सोलर पैनल एक स्पेशल पैनल है और शानदार रिलायबिलिटी और सेफ्टी ऑफर करता है जिससे आप अपने घर के DC एप्लायंस चला सकते हैं। यह सोलर पैनल ज्यादा एनर्जी सेविंग करता है ज्यादा प्रोडक्टिविटी और परफॉरमेंस के ज़रिए। इस सोलर पैनल का आउटपूत 12V है और इसमें 36 सेल मौजूद हैं जो इसे एक एफ्फिसिएक्ट और हाई प्रोडक्टिविटी ऑफर करने में मदद करते हैं। यह पैनल VOC, VMP और IMP के साथ आता है जिससे इसका पावर जेनेरशन कैपेसिटी काफी ज्यादा है।

यह भी देखिए: भारत का सबसे सस्ता 5kW सोलर, जानिए कीमत व सब्सिडी प्लान

1 thought on “अब लगवाएं UTL के सबसे बेस्ट सोलर पैनल इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए ऑफर”

Leave a Comment